Jairam Viplav: बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर भाजपा विकास योजनाओं के दम पर अपनी बात रख रही है, वहीं राजद को अपने पुराने शासनकाल की विफलताओं पर घेरा जा रहा है. जनता का विश्वास अब वादों पर नहीं, काम पर आधारित है.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है. उन्होंने तेजस्वी के वादों को जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया. विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार के 15 वर्षों के कुशासन और भ्रष्टाचार का हिसाब देना चाहिए.
राबड़ी-लालू शासनकाल को बताया जंगलराज
जयराम विप्लव ने लालू-राबड़ी शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि उस दौर में बिहार ने हत्या, अपहरण, लूट और घोटालों का दंश झेला. उन्होंने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते केंद्र से विकास के लिए भेजा गया पैसा सही तरीके से खर्च नहीं होता था. योजनाओं का धन वापस चला जाता था और राज्य सरकार अपनी हिस्सेदारी देने में असमर्थ थी. उन्होंने सवाल किया कि जनता के हक का पैसा क्यों नहीं लगाया गया.
तेजस्वी यादव पर झूठे वादों का आरोप
तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए जयराम विप्लव ने पूछा. साथी 2015 और 2022 में तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास के लिए कौन-सा बड़ा काम किया. जनता अब झूठे वादों पर भरोसा नहीं करती. भरोसा वादों से नहीं, काम से बनता है. उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को बिहार के विकास में सबसे बड़ा अवरोधक बताया और कहा कि राजद के फरेब को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा कि चेहरे बदले हैं, फितरत और नीयत वही है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास
जयराम विप्लव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, हर घर नल का जल, बिजली, सड़क और आवास जैसी योजनाओं से बिहार को सशक्त किया गया है. भाजपा की सरकार 12 लाख सरकारी नौकरियों और 30 लाख रोजगार का वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
जनता को जागरूक रहने की अपील
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजद का इतिहास भ्रष्टाचार और कुशासन से भरा रहा है. जनता अब जागरूक है और झूठे वादों से प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वे पहले अपने परिवार के शासनकाल का आईना देखें और झूठी राजनीति करना बंद करें.
ये भी पढ़िए- 'शिखंडी की भूमिका में है प्रशांत किशोर', कैमरे के सामने राजद प्रवक्ता ने पार कर दीं