वर्ष 2021 में पटना, मुंगेर, शेखपुरा सहित 18 जिलों में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि 2020 में 19 जिलों में औसत से कम बारिश हुई थी. इस मानसून के दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिम चंपारण में दर्ज की गई.
Trending Photos
Patna: बिहार में औसत से अधिक बारिश हो रही है. यहां मानसून का मिजाज बेहतरीन रहा है. 113 दिनों में होने वाली बारिश ने औसत के रिकार्ड को पार कर लिया है. इस दौरान 1017.6 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो औसत से छह प्रतिशत अधिक है. जबकि अभी 9 दिन और शेष हैं.
इधर, बंगाल की खाड़ी से बिहार में प्रवेश होने वाली नमी, चक्रवाती हवाओं की वजह से पिछले 9 दिनों में 10 एमएम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, 2021 में बारिश का रिकार्ड पिछले साल 2020 की अपेक्षा 65 फीसदी कम होने का अनुमान है. बिहार के कई जिले ऐसे है जहां कम बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य में 17 सितंबर तक बारिश की संभावना
पश्चिम चंपारण में दर्ज की सबसे अधिक बारिश
वर्ष 2021 में पटना, मुंगेर, शेखपुरा सहित 18 जिलों में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि 2020 में 19 जिलों में औसत से कम बारिश हुई थी. इस मानसून के दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिम चंपारण में दर्ज की गई. इस दौरान पश्चिम चंपारण में 1996.5 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 774 एमएम अधिक है.
पूर्णिया में हुई सबसे कम बारिश
वहीं, पूर्णिया में सबसे कम 805 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 573.1 एमएम कम है. इस दौरान पटना में 779 बारिश हुई, जो सामान्य से 88.7 एमएम कम है. इधर, 14 जिलों में एक हजार एमएम से अधिक बारिश रिकार्ड की गई.
ये भी पढ़ें- Bihar: मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट, डायवर्ट करनी पड़ी कई Flights
आठ बार रिकार्ड किया गया 30 डिग्री से कम का पारा
मानसून सत्र, एक जून से 21 सितंबर तक बारिश के दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास स्थिर रहा है. हालाकि, पटना में आठ बार दिन का पारा 30 डिग्री से कम रिकार्ड किया गया है. पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.