बिहार में मंडराया Bird Flu का खतरा! मुर्गों की मौत से खौफ का माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar823832

बिहार में मंडराया Bird Flu का खतरा! मुर्गों की मौत से खौफ का माहौल

विभाग के मुताबिक. 180 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट में बर्ड फ्लू नहीं सामने आया है. एक बार फिर 54 सैंपल भेजा गया है. विभाग का कहना है कि अभी कई सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं. लेकिन अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.

मुजफ्फरपुर में 70 मुर्गों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अरूण प्रकाश/मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सरैया प्रखंड और चौर इलाके में 70 मुर्गे (Hen) मरे हुए मिले. मुर्गों के मरने से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग बर्ड फ्लू (Bird Flu) की आशंका से डरे हुए हैं. लेकिन पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू से इनकार कर रहा है. विभाग के मुताबिक. 180 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट में बर्ड फ्लू नहीं सामने आया है. एक बार फिर 54 सैंपल भेजा गया है. विभाग का कहना है कि अभी कई सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं. लेकिन अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.

वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील रंजन सिंह का कहना है कि अलर्ट को लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है. पशु पालन विभाग को अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला नहीं मिला है. प्रखंड स्तर पर भी ग्रामीण इलाकों में मुर्गे मुर्गी का सैंपल लिया जा रहा है. मुशहरी प्रखंड के प्रखंड पशुपालन अधिकारी ने डॉ प्रवीण कुमार ने बताया की हम लोग सैंपव कलेक्ट कर रहे हैं. पीछे वर्ष इसी महीने में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था. इस लिए प्रिवेंटिव एक्शन के रूप में जांच की जा रही है .

बता दें कि बिहार सरकार ने दूसरे प्रदेशों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलते ही इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया है. जिलों को यह भी निर्देश है कि कहीं से भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल विभाग को बताएं और आवश्यक कदम उठाएं. विभाग ने कहा है कि बिहार में कहीं से भी इसकी कोई सूचना नहीं है, पर ऐहतियातन अलर्ट किया गया है.

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील रंजन सिंह का कहना है कि अलर्ट को लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है. पशु पालन विभाग को अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला नहीं मिला है.