झारखंड: विधि व्यवस्था का हवाला देकर BJP ने राज्यपाल से राज्य में की राष्ट्रपति शासन की मांग
Advertisement

झारखंड: विधि व्यवस्था का हवाला देकर BJP ने राज्यपाल से राज्य में की राष्ट्रपति शासन की मांग

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड के हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि जब से राज्य में हेमंत सरकार आई है. राज्य की विधि व्यवस्था खस्ता हो गई है. 

झारखंड: विधि व्यवस्था का हवाला देकर BJP ने राज्यपाल से राज्य में की राष्ट्रपति शासन की मांग.

मृत्युंजय मिश्रा/बोकारो: झारखंड राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर बोकारो में भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर बोकारो विधायक और झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के साथ-साथ बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो तथा भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड के हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि जब से राज्य में हेमंत सरकार आई है. राज्य की विधि व्यवस्था खस्ता हो गई है. 

उन्होंने कहा कि आए दिन बलात्कार और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो गई है और सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है. 

बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पर ही हमला हो जा रहा है, जब राज्य में मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता का क्या होगा. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को फंसाकर जेल भेजा जा रहा है. 

ऐसे में बीजेपी राज्यपाल से मांग करती है कि इस सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.