बीजेपी नेता हत्या मामले में जमानत पर थे आरोपी, अब जमीनी विवाद में भेजे गए हवालात
Advertisement

बीजेपी नेता हत्या मामले में जमानत पर थे आरोपी, अब जमीनी विवाद में भेजे गए हवालात

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आपराधी को बगल के पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. लोगों ने पंचायत भी किया लेकिन उन्होंने मानने से इंकार कर दिया. विवादित जमीन की मापी सोमवार को होनी थी. 

बीजेपी नेता हत्या मामले में जमानत पर थे आरोपी, अब जमीनी विवाद में भेजे गए हवालात. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखीसराय: बिहार के लखीसराय के पिपरिया थाना में पुलिस ने पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार बदमाश पहले भी हत्या एवं अन्य घटना के आरोप में जेल जा चुके हैं. फिलहाल जमानत पर बाहर थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार हीरा भगत एवं राकेश भगत को लेकर एसडीपीओ रंजन कुमार की ओर से कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई. 

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आपराधी को बगल के पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. लोगों ने पंचायत भी किया लेकिन उन्होंने मानने से इंकार कर दिया. विवादित जमीन की मापी सोमवार को होनी थी. 

विवादित जमीन की मापी रोकने एवं मापी नहीं रूकने की स्थिति में पड़ोसी की हत्या को लेकर पिस्टल व गोली जमा किया गया था. पुलिस को आपराधी की ओर से हथियार जमा करने की गुप्त जानकारी मिली.

इसके बाद छापेमारी कर पिस्टल सहित दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की मानें तो अगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती तो एक और हत्याकांड को अंजाम दिया जा सकता था. गिरफ्तार आपराधी पहले भी बीजेपी नेता श्याम सुंदर राय हत्याकांड में जेल जा चुका थे. 

श्याम सुंदर की हत्या को लेकर काफी बवाल हुआ था. तत्कालीन विपक्ष के नेता सुशील मोदी ट्रैक्टर से पथुआ पहुंचे थे. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गिरफ्तार आपराधियों को जेल भेज दिया.