बिहार: BJP सांसद रामकृपाल ने CM को लिखा खत, जलजमाव से पहले की बैठक की अपील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar690986

बिहार: BJP सांसद रामकृपाल ने CM को लिखा खत, जलजमाव से पहले की बैठक की अपील

बिहार में हर साल बारिश के मौसम में लगनेवाले जलजमाव को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने अपनी चिंता व्यक्त की है. 

बारिश के मौसम में लगनेवाले जलजमाव को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने अपनी चिंता व्यक्त की है.

पटना: बिहार में हर साल बारिश के मौसम में लगनेवाले जलजमाव को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है और जलजमाव से पहले नेताओं के साथ बैठक करने की अपील की है.

रामकृपाल यादव ने कहा है कि बारिश को लेकर काफी काम हुआ है लेकिन कुछ काम होना अभी बाकी है. साथ ही रामकृपाल यादव ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग दिल्ली से पटना लौटने के बाद राजनीति करने लगे हैं लेकिन मैं जिला प्रशासन के निर्देश पर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में था. 

साथ ही उन्होंने कहा कि कल से मैं क्षेत्र का भ्रमण करूंगा. जलजमाव से निजात दिलाने के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा भी करूंगा. नीतीश कुमार को धन्यवाद देत हुए उन्होंने कहा कि मेरे पत्र पर सीएम ने नगर विकास विभाग को काम करने का निर्देश दे दिया है..