झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कैंप कर रहे हैं, यह मुंह के बल गिरेंगे और दांत टूटेगा.
Trending Photos
मृत्युंजय मिश्राबोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब इस चुनाव में तीन मुख्यमंत्री लगे हुए हैं और मुंह के बल गिरेंगे और दांत टूटेगा. वहीं, बीजेपी ने इसे असंवैधानिक कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवश्यक वैधानिक बात करते हैं और लाठी-डंडों से भगाने की बात करते हैं. लेकिन बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता लाठी और डंडों से भागने वाले नहीं है.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार को बोकारो के जरिडीह प्रखंड के पिपराडीह में बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन प्रत्याशी जयमंगल सिंह के पक्ष में सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कैंप कर रहे हैं, यह मुंह के बल गिरेंगे और दांत टूटेगा. बाबूलाल पर प्रहार करते हुए कहा ये तो ऐसे नेता है जिस पर कहा जा सकता है की 'मुसाफिर हूं यारों, न घर है न ठिकाना.'
झारखंड उपचुनाव: 3 पूर्व सीएम करेंगे BJP की नैया पार ? pic.twitter.com/NwYwMvETs0
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) October 29, 2020
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं उससे यही लगता है ये सरकार जानेवाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई मक्खी नहीं है जो उसे निकाल कर बाहर फेंका जाए. एक-एक कार्यकर्ता ईंट का जवाब पत्थर से देगा.
दीपक प्रकाश ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन होते हुए भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिंसा भड़काने की बात करते हैं. हेमंत सोरेन बीजेपी को लाठी-डंडों के बल पर भगाने की बात कर रहे हैं. दीपक प्रकाश ने कहा, 'बीजेपी राष्ट्रवादियों की पार्टी है. बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करती है.' उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव के बाद झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री परेशान हैं और बदहवासी में अनाप-शनाप बक रहे हैं.