बिहार : जमुई में स्कार्पियो पर बम से हमला, दो लोगों की मौत
झाझा के थाना प्रभारी दलजीत झा ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश यादव और मनोज यादव के रूप में की गई है.
Trending Photos

जमुई : बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने एक स्कर्पियो पर बम से हमला कर स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की हत्या कर दी. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, मगही गांव के रहने वाले संजय यादव की स्कॉर्पियो पर दो अन्य लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे. छापा पंचायत के धपड़ी मोड़ के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर पहले बम से हमला कर दिया और फिर गोलियां चलाईं. इस घटना में स्कार्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई.
झाझा के थाना प्रभारी दलजीत झा ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश यादव और मनोज यादव के रूप में की गई है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अपराधियों ने संजय यादव को मारने की नीयत से स्कॉर्पियो पर हमला किया होगा, लेकिन वाहन में संजय नहीं था.
थाना प्रभारी के मुताबिक, इससे पहले भी संजय पर हमला किया गया है. झा ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस इस घटना के पीछे आपसी रंजिश की आंशका जता रही है.
More Stories