बिहार: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जारी किए गए निर्देश, बीएसईबी की नई पहल
Advertisement

बिहार: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जारी किए गए निर्देश, बीएसईबी की नई पहल

कदाचार मुक्त परीक्षा और लाखों छात्रों को राहत देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग ने कुछ खास पहल की है. 

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग ने कुछ खास पहल की है. ()

प्रीतम कुमार​, पटना: बिहार में 6 फरवरी से इंटर और 21 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा और लाखों छात्रों को राहत देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग ने कुछ खास पहल की है. 

इस बार छात्र और छात्राओं को उत्तरपुस्तिका यानि आंसर सीट पर नाम, रौल नंबर,विषय का नाम जैसी जानकारी नहीं भरनी होंगी. ये चीजें पहले से प्रिटेंड होकर छात्रों को आंसर सीट में मिलेंगी. आज परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

इस बार इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक जबकि मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगी. दोनों परीक्षाओं में 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिसे मद्देनजर यह निर्देश दिए

ये निर्देश इस तरह से हैं

1. शिक्षा विभाग की सभी 38 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक.
2. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के दिए निर्देश.
3. कल तक सभी जिलों में पहुंच जाएगी प्री-प्रिन्टेड आंसर शीट.
4. 10 फीसदी सादी उत्तरपुस्तिकाएं अतिरिक्त रूप से भेजी जाएंगी.
5. परीक्षा भवन में प्रवेश करने के समय में बदलाव.
6. सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक अभ्यर्थियों को पहुंचने के निर्देश.
7. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी.
8. दूसरी पाली की परीक्षा में 1.35 बजे दोपहर तक पहुंचने के निर्देश.
9 दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से शुरू होगी.
10 पिछळी बार की तरह इस बार भी जूते-मौजे नहीं पहनकर आने के निर्देश.