झारखंड: दुर्गा मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव को लेकर धूम, कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar647098

झारखंड: दुर्गा मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव को लेकर धूम, कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

कलश जल यात्रा दुर्गाबाड़ी से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक होते हुए छट घाट रामपुर नदी पहुंची, जहां पंडित सर्वेश कुमार पाठक एवं अन्य विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया.

कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महुआडांड: झारखंड के महुआडांड प्रखंड में हर वर्ष की भांति इस साल भी दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. दुर्गा मंदिर की ग्यारहवीं वार्षिकोत्सव को लेकर गुरूवार सुबह से ही शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.

इस दौरान माता रानी की जय, जय माता दी के गगनभेदी उद्घोष के बीच अंनुमडल मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी में महुआडांड़ के श्रद्धालुओ द्वारा मां दुर्गा की ग्यारहवीं स्थापना वर्षगांठ का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया.

कलश जल यात्रा दुर्गाबाड़ी से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक होते हुए छट घाट रामपुर नदी पहुंची, जहां पंडित सर्वेश कुमार पाठक एवं अन्य विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया.

इसके बाद कलशयात्रा डीपाटोली, पकरी मोहल्ला होते वापस दुर्गाबाड़ी पहुंची, जहां सभी कलशों को यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठापित किया गया. इसी के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया. कलशयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए