फिल्मी गाने पर कोरोना मरीजों ने जमकर लगाए ठुमके, दूसरों को दी खुश रहने की हिम्मत
Advertisement

फिल्मी गाने पर कोरोना मरीजों ने जमकर लगाए ठुमके, दूसरों को दी खुश रहने की हिम्मत

होटल के मैनेजर से बातचीत करते हुए कहा कि होटल फन प्वाइंट रिसॉर्ट को पहले क्वारंटाइन सेंटर और 3 दिन पहले कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. पिछले 3 दिन से यहां राघोपुर ब्लॉक के 24 कोरोना मरीजों को रखा गया है.

बिहार: फिल्मी गानों पर खूब थिरके कोरोना मरीजों के पांव, कहा- ऐसे मिलती है हिम्मत.

वैशाली: बिहार में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बिहार के वैशाली में कोरोना पॉजिटिव मरीज के नाचने गाने का वीडियो वायरल हुआ है. मरीज होटल फन प्वाइंट रिसॉर्ट में क्वारंटाइन किया गया था जहां से नाच गान का उसका वीडियो वायरल हुआ है. 

बताया जा रहा है कि मरीज होटल फन प्वाइंट रिसॉर्ट के कोविड आइसोलेशन सेंटर में पिछले 2 दिन से रह रहा है. वहां उसके अलावा 25 और कोरोना पॉजिटिव हैं. 

होटल के मैनेजर ने वीडियो सही होने की पुष्टि की है. वायरल वीडियो में ये दिख रहा है कि मरीज नाच गान के जरिए एनज्वॉय कर रहा है. बीते 5 दिन पहले ही हाजीपुर के ही एक क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना होने के भय से एक संदिग्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

होटल के मैनेजर से बातचीत करते हुए कहा कि होटल फन प्वाइंट रिसॉर्ट को पहले क्वारंटाइन सेंटर और 3 दिन पहले कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. पिछले 3 दिन से यहां राघोपुर ब्लॉक के 24 कोरोना मरीजों को रखा गया है.

20 मई को हाजीपुर के एक दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना के भय से एक संदिग्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हाल ही में इस मामले में मरीज के म्यूजिक सिस्टम मांगे जाने पर होटल प्रबंधन ने उसे वह उपलब्ध कराया. जिसके बाद मरीज ने आइसोलेशन में रह कर खीझे मन को शांत करने के लिए गाना लगा कर डांस करना शुरू कर दिया.

इसके बाद अन्य मरीज भी इसमें शामिल हो गए. अब तो सभी मरीज मियूजिक सिस्टम बजाकर फिल्मी और कोरोना पर बने गीतों पर नाचते और झूमते हैं. इस वीडियो से तमाम कोरोना पॉजिटिव मरीजों और भयभीत लोगों को हिम्मत मिल सकती है.