झारखंड में कोरोना संक्रमण के आए 247 नए मामले, 2 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar810892

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आए 247 नए मामले, 2 लोगों की हुई मौत

झारखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 1,10,125 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, 1718 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 1010 लोगों की मौत हो चुकी है. 

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आए 247 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1010 हो गयी है. जबकि संक्रमण के 247 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,853 हो गयी. झारखंड स्वास्थ्य विभाग की रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 1,10,125 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

वहीं, 1718 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 1010 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन में लंबे समय से बंद स्कूलों को भी सरकार ने अब खोलने का निर्णय ले लिया है. झारखंड में कंटेनमेंट जोन के बाहर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 21 दिसंबर से खोल दी जाएंगे.

इस बाबत सर्कुलर राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. अधिसूचना के अनुसार, जो छात्र शिक्षा विभाग की गाइडलाईन के तहत कक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन छात्रों को अभिभावक से मंजूरी लेनी होगी. इसबीच, ऑनलाईन कक्षाएं भी चलती रहेंगी.

कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी लागू होंगे. 21 दिसंबर से, मेडिकल, डेंटल, नर्सिग कॉलेजों में भी कक्षाएं दोबारा संचालित होंगी. झारखंड सरकार ने श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, वन प्रशिक्षण स्कूल और झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी है.

सरकार ने यह भी कहा है कि सोमवार के बाद से धार्मिक और शादी समारोहों में 300 से ज्यादा लोग इकट्ठे हो सकते हैं, लेकिन यह परिसर पर उपलब्ध जगह पर निर्भर करेगा.

(इनपुट-भाषा)