मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में भीषण आग लगने से पूरा मोहल्ला जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक आग लग जाने से करीब 200 से अधिक घर जलकर राख हो गए.
Trending Photos
Begusarai Massive Fire: बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. प्रचंड गर्मी में आग लगने का खतरा काफी बढ़ गया है. रविवार (14 मई) की देररात बेगूसराय में आग का तांडव देखने को मिला. मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में भीषण आग लगने से पूरा मोहल्ला जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक आग लग जाने से करीब 200 से अधिक घर जलकर राख हो गए.
जानकारी के मुताबिक, पथला टोल निवासी रामनंदन शर्मा के घर से आग लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते पथला टोल भगवती स्थान से पश्चिम में बने घरों को अपने आगोश में ले लिया. दुर्भाग्य यह रहा कि आग लगने के कुछ देर बाद ही जबरदस्त तूफान भी आया जिससे आग बुझाने की सारी कोशिशें नाकार रहीं और आग देखते ही देखते ही पूरे मोहल्ले में फैल गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तबतक पूरा मोहल्ला जलकर खाक हो गया.
आग लगते ही घंटो तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. लोग घरों से निकल कर जैसे तैसे अपनी जान बचाने के प्रयास में लग गए. करीब तीन घण्टे बाद चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. घटना की जानकारी पाकर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है.
पिछले महीने भागलपुर में 100 घर जल गए थे. यहां तिलकामांझी थानाक्षेत्र के सच्चितानंद नगर ब्रह्मस्थान के पास भीषण आग लगने से 100 घर जलकर खाक हो गए थे. यह घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट पास सच्चिदानंद नगर के पास हुई थी. आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता था. जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से इतनी भीषण आग लगी थी.