Bhagalpur Crime News: पत्नी के अफेयर के शक में पति पंकज पर खून सवार हो गया था. सोमवार रात को पति और पत्नी के बीच अफेयर को लेकर भी विवाद हुआ, जिसके बाद पंकज ने पहले नीतू, फिर दो बच्चों और फिर मां का गला रेतने के बाद खुद भी पंखे से झूल गया.
Trending Photos
Bhagalpur Crime: क्रोधाग्नि में जल रहा था पति, लव मैरिज के बाद पत्नी का किसी से अफेयर के शक में सिर पर सवार था खूनजगह: पुलिस लाइन, समय: देर रात... एक खौफनाक वारदात. वारदात भी ऐसी कि सुनकर सिहरन पैदा हो जाए. दिल्ली का बुराड़ी कांड याद आ गया. भले ही कारण अलग अलग हों, पर दोनों घटनाओं में पूरा परिवार तबाह हो गया. इस घटना को भागलपुर का मिनी बुराड़ी कांड कहना गलत न होगा. कानून व्यवस्था का भी आलम देखिए कि दिल दहला देने वाली यह वारदात पुलिस लाइन में ही हुई, जहां महिला सिपाही अपने पति, बच्चों और सास के साथ रहती थी.
READ ALSO: पत्नी को मारा फिर मां का रेता गला, 2 बच्चों को भी नहीं बख्शा और खुद कर लिया सुसाइड
मंगलवार भागलपुर के लोगों के लिए अमंगल खबर लेकर आया. सुबह सुबह पुलिस लाइन में 5 लाशें मिलने से सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि आरटीआई शाखा में पोस्टेड महिला सिपाही नीतू कुमारी और उसके पति में विवाद होता रहता था. कहा जाता है कि पति को शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है. सोमवार रात को भी विवाद इसलिए हुआ था.
बात इतनी आगे बढ़ी कि नीतू के पति बक्सर निवासी पंकज कुमार ने पहले पत्नी, फिर अपनी मां और उसके बाद दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद पंकज कुमार ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. देर रात हुई इस घटना की पड़ोसियों तक को भनक नहीं लगी. सुबह खबर फैली तो पुलिस लाइन खुद पुलिस छावनी में तब्दील हो गई.
घटनास्थल पर FSL की टीम, डॉग स्क्वायड और डीआईजी के अलावा एसएसपी भी पहुंच गए और मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि हर दिन पति और पत्नी के बीच आपस मे विवाद होता रहता था. पति पंकज को इस बात का शक था कि पत्नी का किसी और से अफेयर है.
READ ALSO: Bihar Police: राज्यपाल की सुरक्षा में बाप की जगह बेटा वर्दी पहनकर कर रहा ड्यूटी
यह हाल तब था जब दोनों की लव मैरिज हुई थी. नीतू 2015 बैच की सिपाही है. आत्महत्या करने से पहले पति पंकज ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. घटना से इलाके में दहशत है. पुलिस की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस लाइन में हुई इस खौफनाक वारदात को लोग पचा नहीं पा रहे हैं.
रिपोर्ट: आश्विनी कुमार