नवादा में बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. तो गया में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार में 'सुशासन बाबू' यानी नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बेखौफ अपराधी सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला गया और नवादा से सामने आया है. नवादा में बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. तो गया में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इन हत्याओं से पूरे प्रदेश में दहशत देखने को मिल रही है.
नवादा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, गोली युवक को चीरते हुए बाहर निकल गई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है. मृतक युवक की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी राकेश कुमार के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता राकेश कुमार ने बताया है कि घर का सबसे बड़ा पुत्र था. सुबह किसी काम से घर से निकला था.
ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा: घर से भागकर की जिससे शादी, वही जेवर लेकर हो गया फरार
उधर गया में पुलिस को रविवार (11 जून) को गया-पटना रेलखंड के पास एक युवक का शव मिला. किशोर की गोली मारकर हत्या की गई थी और शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था. मृतक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा गांव निवासी बासुकिनाथ अवस्थी के 18 वर्षीय पुत्र अंश अवस्थी उर्फ सिंटू के रूप में हुई है. युवक की कनपटी में गोली मार कर हत्या की गई है. मृतक शुक्रवार (9 जून) से गायब था. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह बाजार जाने को बोलकर निकला था और फिर घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोग रिश्तेदारी में उसकी तलाश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिसवालों को बंधक बनाकर पीटा, दरोगा सहित 6 घायल
दो दिन पहले मुजफ्फरपुर में एक दवा कारोबारी के बेटे को गोली मार दी गई थी. ये घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवादा इलाके में हुई थी. किशोर अभी भी अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. घायल किशोर की पहचान मोतीपुर के माधोपुर निवासी शिव शंकर प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया था कि प्रभात प्लाई कंपनी में काम करता है. पिता की दुकान मोतीपुर बस स्टैंड के समीप है. प्रभात काम पर गया था. वहां से वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसे अपराधियो ने गोली मार दी है. गोली क्यों मारी गई है, उन्हे इस संबंध में जानकारी नहीं है.