Vaishali News: सरकारी स्कूल से मिला छात्र का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2125984

Vaishali News: सरकारी स्कूल से मिला छात्र का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में सरकारी विद्यालय में छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. यह घटना सराय थाना क्षेत्र के मरीचा राम गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है.

छात्र का शव (फाइल फोटो)

वैशाली: Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में सरकारी विद्यालय में छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. यह घटना सराय थाना क्षेत्र के मरीचा राम गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. इस घटना के बाद परिजनों ने शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. 

परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए आरोप

परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि बच्चे के मौत की सूचना उन्होंने नहीं दी है, जबकि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. बच्चे की मौत के बाद सारे शिक्षक अपने-अपने घर चले गए. मृत बच्चे की पहचान मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग निवासी स्वर्गीय मनोहर प्रसाद गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है. आठवीं कक्षा के छात्र गौरव कुमार के परिजनों ने  बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बावजूद उनका बच्चा घर नहीं आया था.फिर देर शाम स्कूल के कुछ बच्चे घर पर आए और कहने लगे कि गौरव स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है. 

आनन-फानन में परिजन स्कूल पहुंचे तो देखा की छात्र वहीं बेसुध होकर लेटा हुआ था, जिसके बाद परिजन उसे लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली है कि विद्यालय का एक अन्य बच्चा भी घायल है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनो बच्चों के बीच मारपीट में गौरव की मौत हो गई है. 

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस में अपनी जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजन पुलिस से स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इलाके के लोगों में इसको लेकर गुस्सा है.

Trending news