Bihar News: मुंगेर में योग दीक्षा लेने पहुंची विदेशी महिला की हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1802480

Bihar News: मुंगेर में योग दीक्षा लेने पहुंची विदेशी महिला की हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

दक्षिण पूर्वी यूरोप के केंजकेनिया बुलगारिया सोफिया शहर की रहने वाली डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का (46) की मौत निजी अस्पताल में हो गई. महिला लगभग एक माह पहले योग आश्रम मुंगेर पहुंची थी. यहां योग का दीक्षा ले रही थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.

 (फाइल फोटो)

मुंगेर: दक्षिण पूर्वी यूरोप के केंजकेनिया बुलगारिया सोफिया शहर की रहने वाली डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का (46) की मौत निजी अस्पताल में हो गई. महिला लगभग एक माह पहले योग आश्रम मुंगेर पहुंची थी. यहां योग का दीक्षा ले रही थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल,  रविवार की सुबह महिला की तबीयत बिगड़ गई थी और वो बेहोश हो गई. विदेशी महिला को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल भेजा गया जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. यह महिला तीसरी बार योग आश्रम पहुंची थी. दो बार पहले भी यहां आ चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतक विदेशी महिला बिहार योग विद्यालय मुंगेर में जीवन कोर्स करने के लिए  बिहार योग विद्यालय आई थी.

वहीं, योग आश्रम के लोग कोई भी कुछ बोल नहीं रहे है, आखिर महिला की कब से तबीयत खराब थी. इस बारें में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. जानकरी के अनुसार, महिला रात से होश में नहीं थी, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यही इलाज के दौरान महिला की मौत गई थी.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार  कोतवाली पुलिस और सदर अस्तपताल के  सिविल सर्जन पीएम सहाय आदि पहुंचे. वही विदेशी महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसमे तो डॉक्टर की  तीन सदस्यीय टीम जिसमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वो अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ पाएगा. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

Trending news