खूंटी के पतरा शराब बाजार में दिनदहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है. गोलियां चलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि इसमें 8 से 10 की संख्या में लड़कों ने इलाके में गोलियां बरसा दी.
Trending Photos
Khunti: झारखंड के खूंटी के पतरा शराब बाजार में दिनदहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है. गोलियां चलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि इसमें 8 से 10 की संख्या में लड़कों ने इलाके में गोलियां बरसा दी. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग
दरअसल, यह मामला खूंटी के पतरा शराब बाजार का है. यहां पर 8 से 10 की संख्या में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाई. जिसमें एक युवक के जांघ पर गोली लग गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भट्टी रोड के नईम अंसारी, पिपरा टोली का संजय लोहरा, सब्बीर सहित कई लोग पतरा मैदान पहुंचे थे. जहां पर हूटूप दाग के धीरजू मुण्डा, अजय प्रधान, रामचंद्र कुमार और उसके सहयोगियों पर गोली चलाई गई. इस गोलीबारी में धीरजू मुण्डा के जांघ पर गोली लग गई. जिसके बाद घायल को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामलू विवाद पर हुई कहासुनी
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विक्की नामक युवक के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि नईम अंसारी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है. जो कि इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है. अपराधी नईम अंसारी और उसने अपने दोस्त सब्बीर आदि के साथ मिलकर धीरजू के दोस्तों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
घटना को लेकर धीरजू मुण्डा ने बताया कि एक दोस्त से उन सभी की लड़ाई हुई थी. जिस पर इसका समझौता करना चाहते थे. उसने बताया कि समझौता नहीं होने पर एसपी के पास जाने की बात कही थी. जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पतरा मैदान में पहुंच कर गोलियां चला दी.
बदमाशों ने की मारपीट
डहुगुटू निवासी अजय प्रधान ने बताया कि यह पूरी घटना पुलिस के सामने शुरू हुई. इसके अलावा गोलीबारी करने वाले लोगों ने पुलिस के सामने मारपीट शुरू कर दी थी. वहां से पुलिस के जाने के बाद उन्हीं लोगों ने जान से मारने के लिए गोलियां चलाई थी.
घायल से मिले डीएसपी
वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीएसपी अमित कुमार ने अस्पताल पहुंच कर घायल धीरजू से मुलाकात की. हालांकि हालातों को लेकर डीएसपी अमित कुमार ने कोई बयान नहीं दिया है.