Gopalganj News: शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली,
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1787781

Gopalganj News: शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली,

बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार दबाव बना रही है, लेकिन उनके हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. शराब तस्करों या उनके समर्थकों द्वारा लगातार पुलिस पर हमले की खबर आती रहती है.

 (फाइल फोटो)

Gopalganj: बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार दबाव बना रही है, लेकिन उनके हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. शराब तस्करों या उनके समर्थकों द्वारा लगातार पुलिस पर हमले की खबर आती रहती है. इस बीच, बुधवार की देर रात गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और पुलिस के मुठभेड़ में एक शराब तस्कर घायल हो गया, जबकि दो शराब तस्कर गंडक नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से गंडक नदी के रास्ते नाव पर शराब लादकर लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर जादोपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस मंगलपुर पुल के पास पहुंची. तब तक नाव से शराब की पेटी उतारकर क्रेटा कार पर रखा जा रहा था बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही शराब माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.

 

इस मुठभेड़ में एक शराब तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो शराब तस्कर गंडक नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए. इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी बाल बाल बच गए. जख्मी शराब माफिया की पहचान अजीत कुमार के रूप में की गई है, जो सोनपुर का रहने वाला है. घायल शराब माफिया को इलाज के लिए पुलिस में सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से शराब माफियाओं की क्रेटा कार, शराब से भरी नाव, एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात भी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. उन्होंने फरार शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. प्रभात ने गुरुवार को बताया कि घटना के बाद गंडक नदी में निगरानी बढ़ा दी गई है और सशस्त्र बलों को शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी के लिए लगाया गया है.

(मधेश तिवारी और आईएएनएस इनपुट के साथ)

Trending news