Bihar News: संतोष दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था. खातून पिछले साल 17 दिसंबर को वहां गई थी. पता चला कि दोनों ने 18 दिसंबर को एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और बाद में कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर भी करा ली थी.
Trending Photos
पटना: बिहार के वैशाली जिले में एक हिंदू युवक मुस्लिम युवती से शादी करने के लगभग एक महीने बाद सोमवार को मृत पाया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों तीन साल से रिश्ते में थे. पुलिस के अनुसार बहुआरा गांव निवासी 24 वर्षीय संतोष कुमार चौधरी रविवार रात से लापता था, जिसका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया.
पुलिस के अनुसार संतोष कुमार चौधरी अपने पड़ोसी गांव मालपुर की 21 वर्षीय मुस्लिम युवती मोसरत खातून के साथ रिश्ते में था. उसके परिवार ने युवती के परिवार को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. संतोष दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था. खातून पिछले साल 17 दिसंबर को वहां गई थी. पता चला कि दोनों ने 18 दिसंबर को एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और बाद में कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर भी करा ली थी. वैशाली में खातून के पिता मोहम्मद सौकत अली ने संतोष कुमार चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कहा था कि उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है.
पुलिस ने जब संतोष से पूछताछ की थी तो वह मोसरत खातून को अपने पैतृक गांव बहुआरा ले आया और थाने में भी पेश किया था. इस बीच, संतोष के पिता सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि हमने लड़की को पातेपुर थाने में पेश कर दिया. वह 17 दिसंबर 2023 को मेरे बेटे के साथ गई थी. मेरे बेटे ने उसका अपहरण नहीं किया था. उसने यह भी कबूल किया कि वह मेरे बेटे के साथ खुद गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे सौकत अली को सौंप दिया. सौकत अली ने मेरे बेटे संतोष को रविवार शाम को घर आने के लिए कहा था. तब से वह लापता था और सोमवार को उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. हमें पूरा संदेह है कि सौकत अली और उसके रिश्तेदार मेरे बेटे की हत्या में शामिल थे.
सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक सब इंस्पेक्टर और बहुआरा पंचायत के एक सरपंच समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ-ताजपुर सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ अधिकारियों के उनसे मिलने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, उसके बाद वे शांत हुए.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- Bihar Politics: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- गठबंधन ही इन्हें संयोजक बनाने को तैयार नहीं