पटना में चोरो ने एक ही बिल्डिंग में चार फ्लैट्स में की चोरी, लाखों का माल लेकर हुए चंपत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1793172

पटना में चोरो ने एक ही बिल्डिंग में चार फ्लैट्स में की चोरी, लाखों का माल लेकर हुए चंपत

पटना राजधानी के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है.

पटना में चोरो ने एक ही बिल्डिंग में चार फ्लैट्स में की चोरी, लाखों का माल लेकर हुए चंपत

Patna: पटना राजधानी के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है. आम तो आम खास लोगों के घर में भी चोर अपना हाथ साफ कर कीमती जेवर और कैश लेकर भाग जा रहे हैं. 

 

ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथ साईं एनक्लेव का है, यहां एक ही फ्लोर पर चोरों द्वारा चार फ्लैट में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घर में रखे कीमती गहने के समेत लगभग 20 लाख से अधिक की चोरी कर चोर आसानी से निकल गए.  चोर की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. फिर भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

इससे पहले बीटा खगोल और फुलवारी समेत रूपसपुर थाना क्षेत्र के कई घरों में पिछले 1 सप्ताह में दर्जनों ऐसे घर है जिसमें चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें डीएसपी समेत कई वीवीआईपी के घरों में भी चोरों ने चोरी की तमाम घटना में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. घटना की सीसीटीवी तस्वीर आने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ दिए बैठी हुई है. ऐसे में अब लोग पुलिस के गश्ती पर सवाल उठाने लगे हैं. 

वहीं, दानापुर एसपी अभिनव धीमान की मानें तो 112 को रात में गस्ती के लिए लगाया गया है और उन्हें ऐसी जगह पर खड़ा किया जा रहा है जहां संभावनाएं दिखती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम वही लोग दे रहे हैं जो हाल में ही जेल से छूटे हैं. 

दानापुर में हुई चोरी की घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा कि हमें घटना की CCTV फुटेज मिल गई है. हम जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे.  इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.  इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में गुस्सा है और वो पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

Trending news