अच्छी खबर: CM का ड्रीम प्रोजक्ट दरभंगा एयरपोर्ट तैयार, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar777457

अच्छी खबर: CM का ड्रीम प्रोजक्ट दरभंगा एयरपोर्ट तैयार, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट सेवा

इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी ने घोषणा की थी कि नवंबर के पहले सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ानें शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में दरभंगा से दिल्ली, दरभंगा से बेंगलुरु और मुंबई के लिए सीधे उड़ानें होंगी. 

दरभंगा एयरपोर्ट बनकर तैयार, 8 नवंबर से शुरू फ्लाईट सेवा, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी.

दरभंगा: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बिहार के लोगों को एक खुशखबरी दी है. रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा- ''बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! दरभंगा एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ. 8 नवंबर से दरभंगा से दिल्ली, मुंबई की फ्लाईट शुरू हो जाएगी.''

इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी ने घोषणा की थी कि नवंबर के पहले सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ानें शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में दरभंगा से दिल्ली, दरभंगा से बेंगलुरु और मुंबई के लिए सीधे उड़ानें होंगी. 

30 सितंबर से फ्लाइट्स के लिए पहली बुकिंग शुरू हो गई है. छठ पर्व में हवाई जहाज से मिथिलावासी अपने घर जा सकेंगे. दरभंगा में 1400 वर्गमीटर में टर्मिनल बना है और बोईंग 737 और 800 जैसे विमान के लिये रनवे भी बना है. इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि और रोजगार भी उत्पन्न किया जा सकेगा.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इन हवाई अड्डों का विकास कर रहा है. इस हवाई अड्डे के परिचालन के साथ, क्षेत्र की वायु कनेक्टिविटी में भी सुधार की गुंजाइश है. इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा. कनेक्टिविटी और बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से यह हवाई अड्डे, इन क्षेत्रों के लोगों के समग्र आर्थिक विकास में योगदान करेंगे.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए नागरिक उड़ान संचालन शुरू करने के लिए दरभंगा में सिविल एन्क्लेव विकसित कर रहा है. 1400 वर्गमीटर के क्षेत्र के साथ हवाई अड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण, पूरा हो गया है.

इसमें संबंधित सुविधाओं के साथ प्री-फैब टर्मिनल भवन का निर्माण, सड़क नेटवर्क को जोड़ना, रनवे और डिस्पेंसल क्षेत्र को मजबूत करना शामिल है. 92 करोड़ की लागत पर एक लिंक टैक्सी ट्रैक का निर्माण और निर्माण. दरभंगा में अंतरिम सिविल एन्क्लेव के लिए फाउंडेशन 24 दिसंबर, 2018 को था.