दरभंगा एम्स को लेकर सुशील मोदी और नीतीश कुमार आमने-सामने, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उठाए ये बड़े सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1736882

दरभंगा एम्स को लेकर सुशील मोदी और नीतीश कुमार आमने-सामने, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उठाए ये बड़े सवाल

एम्स-दरभंगा  को लेकर बिहार में राजनीती गर्म है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरह सुशील मोदी ने बिहार सरकार ने कई बड़े सवाल किये हैं.

 (फाइल फोटो)

Darbhanga: एम्स-दरभंगा  को लेकर बिहार में राजनीती गर्म है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरह सुशील मोदी ने बिहार सरकार ने कई बड़े सवाल किये हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा, एम्स-दरभंगा को सहरसा ले जाने के लिए जदयू सांसदों से क्यों दिलवाया गया ज्ञापन? 

सुशील मोदी ने उठाए सवाल 

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने दरभंगा एम्स के लिए डीएमसीएच परिसर के बजाय शोभन में जल जमाव वाली 151 एकड़ भूमि आवंटित करने के राज्य सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाये.  उन्होंने इंजीनियर-मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या यह सही नहीं कि शोभन में आवंटित जमीन सड़क से 20 -30 फीट नीचे है और वहां जल जमाव होता है? क्या यह सही नहीं कि ऐसी गड्ढे वाले जमीन को भर कर  ऊंचा करने ( कॉम्पैक्ट बनाने) के बाद भी वहां भवन निर्माण करना कठिन और असुरक्षित है? 

उन्होंने कहा कि यदि दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल ( डीएमसीएच) व्यस्त क्षेत्र में होने के कारण एम्स बनाने के लिए उपयुक्त नहीं है, तो सरकार ने इसी परिसर में पहले 81 एकड़ जमीन क्यों दी थी?  उन्होंने कहा कि सरकार को शोभन का आवंटन रद कर डीएमसीएच परिसर में ही एम्स के लिए 150 एकड़ भूमि देनी चाहिए. 

उन्होंने पूछा कि 2000 करोड़ रुपये से बनने वाले एम्स-दरभंगा को सहरसा ले जाने के लिए नीतीश कुमार ने दिनेशचंद्र यादव सहित दो दर्जन जदयू सांसदों से केंद्र सरकार को ज्ञापन क्यों दिलवाया गया? आगे उन्होंने यह भी पूछा कि महागठबंधन सरकार बनने  और स्वास्थ्य सहित कई विभाग तेजस्वी प्रसाद यादव को मिलने पर लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने अशोक पेपर मिल (हायाघाट) के परिसर में एम्स के लिए जमीन देने की घोषणा किसके इशारे पर की थी? कौन चाहता था कि एम्स दरभंगा में नहीं बने? 

उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार एम्स मुद्दे पर अपनी जिद और कुचक्र से बाज नहीं आते , तो अब बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर ही जनता को दूसरे एम्स की सौगात मिलेगी. 

Trending news