PM narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. जिन राज्यों में एससी, एसटी और ओबीसी की आबादी अधिक है, वहां से कांग्रेस का सफाया हो चुका है. अब ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी की एकजुट ताकत को तोड़ने और उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
Trending Photos
देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार झारखंड में नया इतिहास बनने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनसभाओं में लोगों का उत्साह दिख रहा है, वह राज्य में एनडीए की सरकार बनने की ओर इशारा करता है. प्रधानमंत्री ने 23 नवंबर के बाद झारखंड आकर नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने का भी वादा किया.
पीएम ने झारखंड की संस्कृति और आदिवासी समुदाय की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई और कहा कि अगर आदिवासी समुदाय का संरक्षण नहीं किया गया तो जल, जंगल और जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा हो सकता है. मोदी ने झामुमो-कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाहरी घुसपैठियों को यहां बसाने का काम किया और इसी वजह से स्थानीय लोगों के रोजगार पर संकट आ गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस समाज में जातिगत विभाजन को बढ़ावा देना चाहती है ताकि लोग आपस में लड़ें.
मोदी ने झारखंड में एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड के लिए एम्स, देवघर में एयरपोर्ट और पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए गए हैं, जिससे रोजगार और विकास बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से गरीबों के घर, बिजली, पानी और राशन की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़िए- Bihar ByPolls Voting Live Updates: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानिए पल-पल की अपडेट