Bokaro Samachar: नक्सलियों के बड़े मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम.
Trending Photos
Bokaro: बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के खासमहल परियोजना कार्यालय के समीप कुरपनीया बोकारो थर्मल मुख्य सड़क पर पुलिया के नीचे करीब 15 किलो का लैंड माइंस (केन बम) मिला है.
सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस द्वारा इसे डिफ्यूज किया गया. यह इतना बड़ा विस्फोटक था कि डिफ्यूज करने के दौरान काफी तेज आवाज हुई. साथ ही कई किलोमीटर तक इसका धुआं उठते हुए दिखा.
बताते चलें कि एक बार फिर से नक्सलियों ने इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह का घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होते-होते टल गई.
कुछ साल पहले गांधीनगर के इसी एरिया में नक्सलियों ने तांडव मचाया था और हाईवा के ड्राइवर को बंधक बनाकर कांटा घर में भी कर्मचारियों की पिटाई कर कई हाईवा को जला दिया था.
उस समय रात के 8:00 बजे ही नक्सली इस खासमहाल जैसे पॉश इलाके में पहुंच गया था और घटना को आराम से अंजाम देकर निकल गया था.
दरअसल, झुमरा सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े समय से नक्सली गतिविधियों को नहीं देखा जा रहा था. वहीं, इस तरह की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर से नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में Unlock की तैयारी शुरू! CM हेमंत बोले-जीवन व जीविका के संघर्ष में अब ध्यान जीविका पर है
जाहिर है जिले में झुमरा के बाद खासमहाल एरिया नक्सलियों के लिए खास माना जाता है. नक्सली लेवी के लिए इस क्षेत्र को टारगेट करता है और कोयला से जुड़े कारोबारियों को यह बताने की कोशिश करता है कि उनकी उपस्थिति अभी भी बनी हुई है.
मामले में बेरमो डीएसपी सतीश कुमार झा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिया के नीचे बम लगा हुआ है. इसी के तहत गांधीनगर थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ 26वीं बटालियन घटनास्थल पर पहुंचकर 15 किलो के आईडी बम को डिफ्यूज किया. घटना की सूचना पर बोकारो से बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड दस्ता भी शामिल था. पुलिस और सीआरपीएफ लगातार अब इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)