Jharkhand News: इस बार छठ पर कैसे धनबाद से जाएंगे बिहार, अभी तक इस रेल मंडल को नहीं मिली ट्रेन की मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1942011

Jharkhand News: इस बार छठ पर कैसे धनबाद से जाएंगे बिहार, अभी तक इस रेल मंडल को नहीं मिली ट्रेन की मंजूरी

  Jharkhand News: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में पहला 70 करोड़ की लागत से रेल ग्राइंडिंग मशीन लगाई गई है. जिससे ट्रैक में आने वाली दिक्क़तों को दूर किया जा सकेगा.

फाइल फोटो

धनबाद:  Jharkhand News: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में पहला 70 करोड़ की लागत से रेल ग्राइंडिंग मशीन लगाई गई है. जिससे ट्रैक में आने वाली दिक्क़तों को दूर किया जा सकेगा. इस बारे में गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी. वहीं उन्होंने कहा की यह मशीन ट्रैक के बीच गैप को भरने के साथ-साथ दुर्घटना से बचाव में भी करीगर साबित होगी.

धनबाद से गुजरने वाली हाई स्पीड ट्रेनों के लिए यह मशीन वरदान साबित होगी. वहीं उन्होंने बताया की टिकट चेकिंग से जहां वर्ष 2022-23 में 1476.57 लाख की राजस्व की प्राप्ति की गई, वहीं इस वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर यह राशि 1597.24 लाख रुपए हो गई है. इस राजस्व की वसूली इस वित्त वर्ष में की गई है. जो की धनबाद रेल मंडल के लिए उपलब्धि भरा रहा है. 

ये भी पढ़ें- श्रीलंका ने दिया विजया दशमी और दिवाली, हमने प्रकाश पर्व से पहले निकाल दिया दिवाला!

वहीं उन्होंने बताया कि आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रैन की मांग की गई है पर अभी बोर्ड के द्वारा इसको लेकर मंजूरी नहीं मिली है. कोशिश की जा रही है की जल्द ही ट्रेनों की अनुमति मिल जाए. बताते चलें की बिहार जाने वाली ट्रेनों में वर्तमान में काफी लम्बी प्रतीक्षा सूची है जिसे देखते हुए ट्रेनों की मांग की गई है.

हालांकि धनबाद को देश के कई अन्य जगहों से सीधे ट्रेनों का तोहफा छठ को लेकर पहले मिला है. जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनें हैं जिसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा और इसके जरिए छठ महापर्व पर लोग धनबाद पहुंचने और यहां से वापसी में अपने गंतव्य तक जाने के लिए सफर कर सकेंगे. 

Trending news