Jharkhand Politics: धनबाद कांग्रेस ओबीसी सचिव ने दिया इस्तीफा, BJP प्रत्याशी का देंगे साथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2187547

Jharkhand Politics: धनबाद कांग्रेस ओबीसी सचिव ने दिया इस्तीफा, BJP प्रत्याशी का देंगे साथ

Jharkhand Politics:  भाजपा द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से टिकट मिलने पर कई उठापटक देखने को मिल रहा है.

धनबाद कांग्रेस ओबीसी सचिव

धनबाद:Jharkhand Politics:  भाजपा द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से टिकट मिलने पर कई उठापटक देखने को मिल रहा है. एक ओर कुछ लोग ढुल्लू महतो को टिकट मिलने का विरोध कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ धनबाद जिला कांग्रेस ओबीसी सचिव और अखिल भारतीय तैलीय साहू महासभा के अध्यक्ष जगदीश साव कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर ढुल्लू महतो के समर्थन में आ गए हैं. धनबाद गांधी सेवा सदन में जगदीश साव ने अपने समाज के लोगों के साथ प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है.

इस दौरान जगदीश साव ने कहा कि कई वर्ष बाद धनबाद लोकसभा से ओबीसी और साहू समाज के व्यक्ति को लोकसभा का टिकट मिला है. इसलिए स्वाभाविक तौर पर हम अपने समाज के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे ऐसे में हम कांग्रेस में नहीं रह सकते है. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने दर्जनों समर्थकों के साथ ढुल्लू महतो के साथ जा रहे है. वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा में अंकेश राज उर्फ पप्पू साव ने कहा कि ओबीसी प्रत्याशी ढुलू महतो को टिकट मिलने पर कई लोग अपराधी होने का गलत आरोप लगा रहे है. लेकिन ढुल्लू महतो पांच लाख से अधिक वोट से चुनाव जीतेंगे.

बता दें कि धनबाद से ढुलू महतो की उम्मीदवारी का कई लोगों ने विरोध किया है. वहीं पार्टी के कई लोग भी उन्हें बाहरी उम्मीदवार बता चुके हैं. वहीं पूर्वी जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ढुल्लू महतो की उम्मीदवारी का विरोध किया था. उन्होंने तब कहा था कि ढुल्लू महतो के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ढुल्लू महतो को धनबाद से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद धनबाद में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है.

इनपुट- नितेश मिश्रा

ये भी पढ़ें- JAC Board Result 2024: इन दिन जारी होगा झारखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Trending news