Shahnawaz Hussain: भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव को यह बताने की जरूरत नहीं है कि पीएम मोदी कौन हैं. मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है. मोदी जी ने भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया है और उन्हें किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.
Trending Photos
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर नहीं है और उनका गठबंधन मजबूत है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र में इंडी एलायंस के बागी हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और झारखंड में भी हालत खराब है. उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मोदी कौन हैं. मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और पूरी दुनिया में उनका नाम लिया जा रहा है. मोदी जी ने भारत को एक ताकतवर राष्ट्र बना दिया है और उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है.
इसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजी गई चिट्ठी पर भी शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी. ओवैसी ने चिट्ठी में दावा किया था कि उनके पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था. इस पर भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि ओवैसी यह बताएं कि उनके पूर्वज कौन थे. हुसैन ने कहा कि ओवैसी के पूर्वजों ने निजाम के साथ मिलकर भारत के विलय का विरोध किया था. वह अपने परिवार से एक नाम भी नहीं बता सकते, जो आजादी की लड़ाई में शामिल हुआ हो. शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि ओवैसी इन सब मुद्दों पर चर्चा से गायब हो रहे हैं और मीडिया में बने रहने के लिए चिट्ठी लिख रहे हैं.
इसके बाद बसपा प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाने पर भी हुसैन ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वह आरक्षण को खत्म करेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के रहते दलित, पिछड़े और आदिवासियों का आरक्षण सुरक्षित रहेगा. हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत इन वर्गों का आरक्षण कोई छू भी नहीं सकता. इस बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने अपनी पार्टी और नीतियों का समर्थन करते हुए विपक्षी नेताओं पर भी जोरदार हमला किया.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- ₹100 करोड़ दें या माफी मांगे, नीतीश के मंत्री से उलझना लालू के सांसद को पड़ा भारी!