Panki Assembly Election: पांकी का क्या होगा परिणाम? बीजेपी के सामने कांग्रेस की चुनौती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2509998

Panki Assembly Election: पांकी का क्या होगा परिणाम? बीजेपी के सामने कांग्रेस की चुनौती

Panki Assembly Election: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में पांकी सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस क्षेत्र में बीजेपी दोबारा जीत हासिल करना चाहेगी.

पांकी विधानसभा सीट

पलामू: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक पांकी सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. पलामू जिले में आने वाले पांकी विधानसभा क्षेत्र कुल 322385 मतदाता इस बार प्रत्याशियों किस्मत का फैसला करने वाले हैं. इनमें 164829  पुरुष और 157556 महिला वोट करने वाले हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कोई थर्ड जेंडर वोटर नहीं है. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में बीजेपी अपने जीत को दोहराने की कोशिश करेगा. इस सीट पर मुख्य मुकाबल एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच माना जा रहा है. एनडीए की तरफ से बीजेपी ने मौजूदा विधायक शशि भूषण मेहता को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने पूर्व विधायक मधु सिंह के पुत्र लाल सूरज को टिकट दिया है.

झारखंड अलग होने के बाद अत तक हुए 4 विधानसभा चुनावों की बात करें, तो इस सीट से विदेश सिंह सबसे अधिक बार चुनाव जीते है. इस सीट उन्होंने कुल 3 बार जीत हासिल की है. एक बार उन्होंने राजद तो एक बार कांग्रेस और एक बार निर्दलीय चुनाव जीता है. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता को पहली बार जीत मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा शशि भूषण मेहता को 2019 के चुनाव में कुल 93,184 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र कुमार सिंह 55,994 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- Pakur Assembly Election: पाकुड़ में आलमगीर आलम की प्रतिष्ठा दांव पर, जेल जाने के बाद पत्नी चुनावी मैदान में

वहीं 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में विदेश सिंह लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बने थे. इस बार कांग्रेस के टिकट पर उन्हें कुल 41,175 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता को 39,180 वोट मिले थे. वहीं 2009 के चुनाव में विदेश सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी में थे. तब उन्हें 38,458 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर 18,240 वोट के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मधु सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. 2005 के चुनाव में विदेश सिंह लालू यादव की पार्टी राजद के चुनावी मैदान में थे. तब उन्हें 43,350वोट मिले थे.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news