Giridih: बाइक से लगी चोट पर बढ़ा विवाद, देसी पिस्टल के साथ 1 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar902995

Giridih: बाइक से लगी चोट पर बढ़ा विवाद, देसी पिस्टल के साथ 1 गिरफ्तार

Giridih Samachar: इस मामले में देवरी पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार श्यामलाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

गिरिडीह में लोडेड देशी हथियार के साथ शख्स हुआ गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Giridih: देवरी पुलिस द्वारा लोडेड देसी पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के श्यामलाल बासके के रूप में हुई है. इस मामले में देवरी पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार श्यामलाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वहीं, घटना को लेकर गांवा आंचल के इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने देवरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया की 'सोमवार (17 मई) की रात देवरी थाना क्षेत्र के ढकनीपहरी ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी कि अपराध करने की मंशा से कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज किया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी संतोष मंडल दल बल के साथ ढकनीपहरी पहुंचे. जहां पुलिस के वाहन को देख तीन अपराधी बोलेरो वाहन से भाग निकले. लेकिन इस दौरान श्यामलाल को पुलिस ने धर दबोचा.'

इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि 'श्यामलाल के पास से जिंदा कारतूस लगा एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान श्यामलाल ने बताया कि उसके 3 साथी बोलेरो से भाग निकले हैं, उसने बताया कि सोमवार की रात वह बाइक से कहीं जा रहा था. इस दौरान ढकनीपहरी गांव में सड़क के किनारे सो रहे एक व्यक्ति को बाइक से चोट लग गई. इसके बाद वहां कहासुनी हो गई और श्यामलाल ने फोन कर विवाद की सूचना अपने तीन अन्य दोस्तों को दी. दोस्त बोलेरो से ढकनीपहरी पहुंचे. विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों के द्वारा देवरी पुलिस को मामले की सूचना दी गई और सूचना पर थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई की गई.'

ये भी पढ़ें- BJP के 'पितामह' लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर चर्चा में आया था ये IAS, आज है केंद्रीय मंत्री

इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने बताया कि 'पिस्टल के साथ पकड़े गए श्यामलाल के द्वारा जिन तीन लोगों के भाग जाने की जानकारी दी गई है उसके विरुद्ध अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.'

(इनपुट- मृणाल सिन्हा)

Trending news