Bokaro: शिक्षक दिवस पर सैंड आर्टिस्ट ने इस तरह जताया सम्मान, बालू पर उकेरी आकृति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar979926

Bokaro: शिक्षक दिवस पर सैंड आर्टिस्ट ने इस तरह जताया सम्मान, बालू पर उकेरी आकृति

बोकारो में भी शिक्षक दिवस के मौके पर बोकारो के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के किनारे सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बालू से आकर्षक आकृति बनाकर गुरुओं को नमन किया है. 

शिक्षक दिवस पर सैंड आर्टिस्ट ने इस तरह जताया सम्मान.

Bokaro: आज शिक्षक दिवस है और इस मौके पर शिक्षकों के सम्मान को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. छात्र-छात्राएं हो चाहे जनप्रतिनिधि हो या सामाजिक कार्यकर्ता हो सब अपने-अपने तरीके से शिक्षक दिवस के मौके पर अपने-अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं.

वहीं, बोकारो में भी शिक्षक दिवस (Teachers' Day) के मौके पर बोकारो के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के किनारे सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की बालू से आकर्षक आकृति बनाकर गुरुओं को नमन किया है. चंदनक्यारी के दामोदर नदी के किनारे बालू से बनी इस आकर्षक आकृति को देखने के लिए जगह-जगह से लोग भी पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chaibasa: बंद आंखों से भी युवाओं को दिखा रहे हैं शिक्षा का उजाला, कभी पिता बने थे प्रेरणास्त्रोत

बता दें कि अजय शंकर महतो खुद एक शिक्षक हैं, जो महुदा कॉलेज में शिक्षक के तौर पर बच्चों को फाइन आर्ट्स की शिक्षा देते हैं. उनका कहना है, 'मैं माइक सैंड आर्टिस्ट हूं और मैंने अपने तरीके से गुरुओं के सम्मान में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बालू से आकृति बनाकर उन्हें नमन किया है.'

(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)

Trending news