गैंग्स ऑफ वासेपुर के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड और ब्लू कॉर्नर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1789346

गैंग्स ऑफ वासेपुर के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड और ब्लू कॉर्नर

वासेपुर के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. इसकी सूचना यूएई और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को दी गई है. धनबाद पुलिस के आग्रह पर सीबीआई ने प्रिंस खान की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल से सहायता मांगी थी.

गैंग्स ऑफ वासेपुर के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड और ब्लू कॉर्नर

धनबादः वासेपुर के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. इसकी सूचना यूएई और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को दी गई है. धनबाद पुलिस के आग्रह पर सीबीआई ने प्रिंस खान की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल से सहायता मांगी थी. पुलिस ने जो सूचना जुटाई है, उसके मुताबिक प्रिंस खान दुबई या शारजाह में छिपा है और वहीं से धनबाद कोयलांचल में गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस धनबाद में फायरिंग के एक केस के सिलसिले में जारी किया है, जबकि ब्लू कॉर्नर नोटिस उसके खिलाफ पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा एक दूसरे केस में की जा रही जांच के संदर्भ में जारी किया गया है.

प्रिंस को अगर गिरफ्तार कर लिया जाता है तो पुलिस उसे प्रत्यर्पित कर झारखंड लाने की कोशिश करेगी. सनद रहे कि कुछ महीने पहले प्रिंस खान, हैदर अली के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था. इसका खुलासा सीआईडी की जांच में हुआ था.

जांच में यह बात भी सामने आई थी कि विदेश भागने के लिए उसने धनबाद पुलिस के ही अफसरों की मदद से पासपोर्ट बनवाया था. इसके बाद धनबाद के एसएसपी ने उसके पासपोर्ट एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठाई थी. प्रिंस खान ने विदेश भागने के बाद वहां से धमकी भरे कई वीडियो जारी किए. उसके गुर्गों ने पिछले छह महीने में धनबाद में हत्या, रंगदारी, फायरिंग के दो दर्जन से भी ज्यादा वारदात अंजाम दिए हैं.

हाल में भी उसके गिरोह ने कई होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर गोलीबारी की थी. प्रिंस खान वासेपुर के सबसे बड़े गैंगस्टर माने जाने वाले फहीम खान के लिए काम करता था. फहीम खान जेल में है और वह इस गैंग की कमान संभालना चाहता था.

इसी बात पर उसका फहीम खान से अलगाव हो गया और उसने अलग गैंग बना लिया. फहीम खान के लिए काम करते हुए उसने कई वारदात अंजाम दिए थे, लेकिन नवंबर 2021 में जब उसने फहीम खान के करीबी माने जाने वाले नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या कर दी तो उसका नाम अपराध की दुनिया में तेजी से उछला. उसने वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. धनबाद पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही है. पुलिस प्रिंस खान के गिरोह के 40 से ज्यादा गुर्गों और उसके मददगारों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उसका आतंक कम नहीं हो रहा.

इनपुट-आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- रांची जेल में बंद गैंगस्टर्स अमन श्रीवास्तव के गुर्गे 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

Trending news