Irfan Ansari Controversial Remark: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि लंबे समय तक फेस मास्क लगाना स्वास्थ्य हानिकारक होगा.
Trending Photos
रांची: झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके क्षेत्र में बनने जा रही सड़कें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत के गाल से भी ज्यादा चिकनी होंगी. विधायक ने ये बात एक वीडियो जारी कर कहा है.
बीजेपी पर लगाया आरोप
इरफान अंसारी ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से कह कर अपने क्षेत्र में 14 सड़कें पास कराई हैं, जिसे सीएम ने मान लिया है. मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि जिसका नमक खाते हो उससे नमकहरामी मत करो. मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि सभी सड़कें फिल्म अदाकारा कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के गाल से भी ज्यादा चिकनी बनवाने जा रहा हूं, जिस पर हमारे आदिवासी बच्चे, युवा वर्ग को लोग चलेंगे. सड़कें एकदम चकाचका बनेंगी, यही काम इरफान अंसारी का है.'
#Jharkhand : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने सड़कों को लेकर दिया विवादित बयान@IrfanAnsariMLA#Jharkhandnews #News pic.twitter.com/vy4ek3b1ss
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) January 14, 2022
विवादों से पुराना नाता
अपने विवादितों बयाने के जरिए चर्चा का केंद्र बने रहने वाले इरफान अंसारी ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि लंबे समय तक फेस मास्क लगाना स्वास्थ्य हानिकारक होगा. पेशे से डॉक्टर अंसारी ने कहा था कि मास्क के अत्याधिक और लंबे समय तक उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड इंसान अंदर लेने लगता है.
#WATCH | Jharkhand: I assure you that roads of Jamtara "will be smoother than cheeks of film actress Kangana Ranaut"; construction of 14 world-class roads will begin soon..: Dr Irfan Ansari, Congress MLA, Jamtara
(Source: Self-made video dated January 14) pic.twitter.com/MRpMYF5inW
— ANI (@ANI) January 15, 2022
लालू यादव भी कर चुके हैं ऐसी टिप्पणी
गौरतलब है कि इससे पहले भी सियासी नुमाइंदे इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं. साल 2005 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बिहार की सड़कों को अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) के गालों की तरह चिकने बनाने का वादा किया था.
मंत्री ने कैटरीना कैफ के गालों से की थी तुलना
नवंबर 2021 में राजस्थान के नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राज्य की सड़कों की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों से की थी.
मंत्री को मांगनी पड़ी थी माफी
वहीं, पिछले महीने, महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी. इस पर राज्य महिला आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.