Bihar News : बोकारो स्टील प्लांट में बिजली की चपेट में आने से मजदूर झुलसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2125164

Bihar News : बोकारो स्टील प्लांट में बिजली की चपेट में आने से मजदूर झुलसा

Jharkhand News : मेसर्स हिन्द इलेक्ट्रिकल के 45 वर्षीय मजदूर राजन राय 11 हजार के विधुत के हुए फ्लैश से बुरी तरह झुलस गया. यह घटना डी. एन. डब्लू के एम.एस.डीएस 4 में घटी है. घायल मजदूर को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

घनबाद : बोकारो स्टील प्लांट में बिजली की चपेट में आने से एक ठेका कर्मी 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से झुलसा गया. बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है. घायल का इलाज चल रहा है. 

घटना के बारे में बताते चले की बोकारो स्टील प्लांट में कार्य के दौरान हादसा होना अब आम बात हो गई है. जहां सुरक्षा को ताक पर रखकर काम लिया जाता है. यही वजह है की सुरक्षा में चूक के चलते गाहे बगाहे हादसे की खबर आती रहती है. आज फिर से एक बार सुरक्षा में चूक देखने को मिली जब काम के दौरान एक ठेका मजदूर 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे बोकारो जेनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि मेसर्स हिन्द इलेक्ट्रिकल के 45 वर्षीय मजदूर राजन राय 11 हजार के विधुत के हुए फ्लैश से बुरी तरह झुलस गया. यह घटना डी. एन. डब्लू के एम.एस.डीएस 4 में घटी है. घायल मजदूर को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्तिथि गम्भीर बनी हुई है. डी एन डब्लू विभाग के एम एस डी एस 4 में पुराने और गैर इस्तेमाल वाले केबल को हटाने का काम उक्त ठेका कम्पनी कर रही है. इसी कार्य के दौरान यह घटना घटी है. 

सुरक्षा में चूक इस बात से अंदाजा लगा सकते है. जब उक्त मजदूर काम कर रहा था तो उक्त मजदूर को पता ही नहीं था कि बगल के केबुल से 11 हज़ार का विधुत प्रवाहित हो रहा है. ऐसे में असावधानी की बजह से वही करेंट फ्लैश हुआ और मजदूर बुरी तरह झुलस गया. मगर राहत की बाबत यह रही कि वहां कार्यरत अन्य मजदूर इस लापरवाही वाली दुर्घटना से बाल-बाल बचे गए. वहीं बोकारो स्टील प्लांट के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मणिकांत धान ने कहा कि मजदूर केबल को हटाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान एक केबुल को काटने के क्रम में इलेक्ट्रिकल फ्लैश के कारण उन्हें बर्ण इंजूरी हुई.

इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा 

ये भी पढ़िए-  Jharkhand: शिक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन सरकार को घेरा, लगाया ये बड़ा आरोप

 

Trending news