Motihari Latest News: बिहार पुलिस ने नकली नोट गैंग का बड़ा खुलासा किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से नजरे सद्दाम समेत तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही दो लाख का जाली नोट भी बरामद हुआ है.
Trending Photos
Motihari News: मोतिहारी के नेपाल बॉर्डर से नजरे सद्दाम समेत तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही दो लाख का जाली नोट भी बरामद हुआ है. मिलिट्री इंटेलीजेंस की जम्मू- कश्मीर, लखनऊ और मुजफ्फरपुर टीम के अलावा IB दिल्ली की टीम महीने से इस पर काम कर रही थी. एक महीने पहले भेलाही से वापस इंटेलीजेंस की टीम गई थी. एजेंसी की सूचना पर मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी तस्कर का पाकिस्तान से कनेक्शन निकला है.
रक्सौल में भारतीय नोट पकड़े गए
बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल में सात दिनों के अंदर दूसरी बार नकली भारतीय नोट पकड़े गए हैं. बिहार पुलिस ने इस कार्रवाई में इस बार नकली नोट गैंग के मास्टरमाइंड नजरे सद्दाम के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों को तब पकड़ा जब ये नेपाल से भारत आ रहे थे.
वहीं इस मामले को लेकर जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मामला राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है. बिहार में ऐसे जालसाज जो देश के आर्थिक साम्राज्य पर अपरोक्ष रूप से कब्जा करना चाहते हैं वैसे लोगों का कोई रास्ता नहीं है, केंद्रीय एजेंसी सतर्क और सचेत है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि बड़ा आश्चर्य है कि आज के दिन में ऐसी चीजे सामने आ रही है. सरकार आपकी है इतने दिनों से आप राज कर रहे है, इस सरकार में सब कुछ जाली है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जाली नोट का तस्कर भी बिहार में ही घूम रहा है. मोतिहारी में जो लोग पकड़े गए है बताया जा रहा है उनका कनेक्शन पाकिस्तान से है. अभी जो सरकार है वो हर चीज का कनेक्शन पाकिस्तान से ही जोड़ देता है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि सूचना मिली है कि नेपाल के सीमावर्ती इलाके से जाली नोटों के तस्कर बरामद हुए है, हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी इस बात की जांच कर रही है. ये बहुत ही सीरियस घटना है, हमारी एजेंसी हर तरह के एंगल की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:सूर्यवंशम के रिलीज से पहले प्रेम मंदिर गई थीं आस्था सिंह, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़ें:भजन कर लो जवानी में,बुढ़ापा किसने देखा है! राजनेता बनते-बनते महात्मा बन गए पूर्व DGP
रिपोर्ट: पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!