बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7 करोड़ 49 लाख 65 हजार 804 हो गई है. इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 3 करोड़ 93 लाख 88 हजार 722 और महिला वोटरों की संख्या 3 करोड़ 55 लाख 74 हजार 340 जबकि थर्ड जेंडर की संख्या बढ़कर 2 हजार 742 हो गई है.
Trending Photos
Patna: बिहार में निर्वाचन विभाग ने वोटर लिस्ट (Voter List)का प्रकाशन कर दिया है. वोटरों के नाम जुड़वाने, हटाने और सुधरवाने के विशेष अभियान के बाद यह आंकड़ा जारी किया है. प्रकाशित सूची के मुताबिक वोटर लिस्ट से 2 लाख 18 हजार 217 वोटरों को सूची से बाहर कर दिया गया है. यह वैसे वोटर हैं जो एक से अधिक जगह पर वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम जुड़वा रखे थे. तमाम वोटरों की मर्जी से वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया है.
दरअसल, निर्वाचन विभाग (Bihar Election Department) ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम की शुरुआत की थी.कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी 2021 तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, विलोपन, प्रतिष्टियों में सुधार या एक ही विधानसभा में अपना मतदान केन्द्र (Voting Center) बदलने के लिए दावा-आपत्तियां ली गई थी.
यह भी पढ़ें:- Bihar Panchayat Election 2021: मुखिया के लिए 29 सिंबल अलॉट, वार्ड मेंबर्स के लिए 5 निशान निर्धारित
27 दिसंबर 2020 से 10 जनवरी 2021 तक विशेष अभियान चलाया गया था. विशेष अभियान में कुल वोटरों में 14 लाख 66 हजार 829 वृद्धि हुई है. महिला वोटर की कुल संख्या में 7 लाख 18 हजार 769 तो पुरुषों की संख्या में 7 लाख 47 हजार 789 की वृद्धि हुई है.
बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7 करोड़ 49 लाख 65 हजार 804 हो गई है. इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 3 करोड़ 93 लाख 88 हजार 722 और महिला वोटरों की संख्या 3 करोड़ 55 लाख 74 हजार 340 जबकि थर्ड जेंडर की संख्या बढ़कर 2 हजार 742 हो गई है.
यह भी पढ़ें:- Bihar Panchayat Chunav 2021: EC ने बनाया हाईटेक कंट्रोल रूम, शिकायत-सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर जारी
यदि लिंगानुपात की बात करें तो एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिलाओं की संख्या 903 है. नए वोटरों की संख्या जो 18 साल से 19 वर्ष के हैं उनकी संख्या 9 लाख 40 हजार 90 हो गई है. बिहार में कुल सर्विस वोटरों की संख्या 1 लाख 62 हजार 520 हैं.