बीमारी से हुई हथिनी 'रानी' की मौत, कुछ दिनों पहले जन्मदिन पर काटा था 50 किलो का केक
Advertisement

बीमारी से हुई हथिनी 'रानी' की मौत, कुछ दिनों पहले जन्मदिन पर काटा था 50 किलो का केक

कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में हथिनी रानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था और इसमें 50 किलो का केक भी काटा गया था. 

 कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में हथिनी रानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था(फाइल फोटो)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर की पॉपुलर हथिनी रानी की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में हथिनी रानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था और इसमें 50 किलो का केक भी काटा गया था. इस समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी शामिल हुए थे और पशु प्रेम की इस मिसाल की सराहना की थी. 

दरअसल हथिनी रानी महज आठ साल की थी और पिछले काफी दिनों से बीमार थी. देश-विदेश के कई डॉक्टरों द्वारा रानी का इलाज किया गया था लेकिन फिर भी रानी की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. 15 अक्टूबर को बड़े जश्न के साथ उसका जन्मदिन मनाया गया था. 

समस्तीपुर के मथुरापुर निवासी पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान ने कुछ वर्ष पूर्व एक माला नाम की हथिनी खरीदा था. वह गर्भवती थी. कुछ महीनों बाद उसने एक हथिनी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने रानी रखा. रानी के जन्म के छह महीने बाद ही उसकी मां की मौत हो गई.

महेंद्र प्रधान ने रानी का अपने बच्चों की तरह पालन पोषण किया था और फिलहाल रानी आठ वर्ष की थी. औसतन एक एशियन हाथी की उम्र 50 साल तक होती है लेकिन रानी की बीमारियों की वजह से बेहद कम उम्र में मौत हो गई.