Bihar News: पशुपति कुमार पारस की पार्टी के नेता अनवर खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने सरेआम मारी गोली, मौके पर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1889972

Bihar News: पशुपति कुमार पारस की पार्टी के नेता अनवर खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने सरेआम मारी गोली, मौके पर मौत

Bihar News: एसएसपी सह सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि एक व्यक्ति अनवर अली की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, डीएसपी व अन्य थाने की पुलिस को भेजा गया है. 

Bihar News: पशुपति कुमार पारस की पार्टी के नेता अनवर खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने सरेआम मारी गोली, मौके पर मौत

गया:  बिहार के गया जिले के आमस में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने जीटी पर गोलीबारी कर एक नेता को मौत के घाट उतार दिया. आमस थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास बुधवार को लोजपा के लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अनवर अली खान को तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई, जब अनवर अली खान एक सैलून में सेविंग करा रहे थे. इस बीच बाइक सवार 3 बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गोलियों से भून दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

बाजार में फायरिंग होते ही दहशत मच गई और कुछ देर के लिए अफरा–तफरी मच गई. कुछ लोग भागने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 2 को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वारदात वाली जगह को कॉडन आफ कर दिया गया है. जिले में अलर्ट कर दिया गया है और जगह—जगह बाइक सवारों की तलाशी ली जा रही है. 

इस संबंध में गया के प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि एक व्यक्ति अनवर अली की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, डीएसपी व अन्य थाने की पुलिस को भेजा गया है. 

उन्होंने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को भी साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के लिए भेजा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस कांड में जो भी संलिप्त अपराधी हैं, उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

इनपुट- पुरुषोत्तम कुमार

ये भी पढ़िए-  Garuda Purana: सुबह-सुबह करेंगे ये 5 काम तो बदल जाएगी किस्मत, जीवन में आएगी शुभता और मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

 

Trending news