सत्र 2020-22 एमए, एमएससी, एमकाॅम सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम 28 अक्टूबर से शुरु होंगे. ये एग्जाम 7 नवंबर तक होंगे. इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम 9 नवंबर से शुरु होंगे.
Trending Photos
गया: मगध विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी के एग्जाम डिपार्टमेंट ने सीजन 2019-21 के एमएससी आईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस और एमबीए थर्ड सेमेस्टर, सत्र 2019-22 एमसीए थर्ड सेमेस्टर, सत्र 2018-21 एमसीए 5 सेमेस्टर, सत्र 2021-23 एमए, एमएससी, एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर, सत्र 2020-22 एमए, एमएससी, एमकाॅम सेकंड सेमेस्टर की एग्जाम डेट घोषित कर दी है. वहीं, सत्र 2020-22, 2021-23, 2022-24 एमबीए, एमसीए, एमएससी आईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस सेकंड सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं के लिए एग्जाम फॉर्म एवं फीस जमा करने के लिए डेट का ऐलान कर दिया है.
जाने कब से होंगे एग्जाम
2019-21 एमएससी आईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस और एमबीए थर्ड सेमेस्टर, सत्र 2019-22 एमसीए थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से आयोजित होंगे. सत्र 2018-21 एमसीए 5 सेमेस्टर के एग्जाम 28 अक्टूबर से होंगे. 2021-23 एमए, एमएससी, एमकाॅम फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम 27 अक्टूबर से आयोजित होंगे. ये एग्जाम 6 नवंबर तक होंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम 7 नंवबर से होंगे. सत्र 2020-22 एमए, एमएससी, एमकाॅम सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम 28 अक्टूबर से शुरु होंगे. ये एग्जाम 7 नवंबर तक होंगे. इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम 9 नवंबर से शुरु होंगे.
इस डेट तक जमा करें एग्जाम फ़ीस
सत्र 2020-22, 2021-23, 2022-24 एमबीए, एमसीए, एमएससी आईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस सेकंड सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं के लिए एग्जाम फॉर्म और फीस जम करने की डेट आ गई है. छात्र बिना विलंब शुल्क के साथ महाविद्यालय में 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक शुल्क एवं परीक्षा प्रपत्र जमा कर सकते हैं. विश्वविद्यालय मुख्यालय मे शुल्क एवं परीक्षा प्रपत्र जमा करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है. इसके अलावा छात्र विलंब शुल्क के साथ महाविद्यालय में 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर जबकि विश्वविद्यालय मुख्यालय में 1 नंवबर तक परीक्षा शुल्क और प्रपत्र जमा कर सकते हैं.