Gaya News: पुलिया गिरने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के अधिकारी और जेई की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का प्रयोग कर पुलिया का निर्माण कर रहे थे.
Trending Photos
Gaya Small Bridge Collapse: बिहार में पुल-पुलिया गिरने से सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. इसके बावजूद अधिकारी और जेई लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला गया के नीमचक बथानी प्रखंड की खुखड़ी पंचायत के कटारी गांव से सामने आया है. यहां लघु सिंचाई प्रमंडल गया के द्वारा आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जो ढ़लाई होते ही गिर गई. इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी ने जताई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण ही ढलाई होते ही गिर गई. पुलिया गिरने के बाद कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पुलिया गिरने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के अधिकारी और जेई की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का प्रयोग कर पुलिया का निर्माण कर रहे थे, जबकि ग्रामीण घाटियां सामाग्री का विरोध जताए थे. इसके बाद भी ठेकेदार नहीं माना, जिसका उदाहरण सामने है. उन्होंने कहा कि पुलिया ढलाई होते ही भर भराकर गिर गई. गलीमत रही कि इसमें मजदूर नहीं दबे, नहीं तो कई लोगों की जान चली जाती. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में विभाग के अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया 3.42 लाख क्यूसेक पानी,गंडक नदी में उफान
उधर राज्य में सिलसिलेवार तरीके से पुल गिरने पर तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में पिछले 3 हफ्ते में केवल और केवल 16 ही पुल गिरे हैं. इन सदाचारी पुलों के गिरने में सरकारी भ्रष्टाचार, 18 वर्षो के मुख्यमंत्री और बीजेपी की कहीं कोई गलती नहीं है. 18 वर्षों के शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है. तेजस्वी ने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि यदि कोई ठीकेदार या इंजीनियर समय पर काम नहीं करता तो उस पर नियमों के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए. ना कि उसके हाथ जोड़ पैरों में पड़ गिडगिड़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पद की तौहीन कर रहे हैं.