फास्ट फेज में हुए चार राउंड के प्रतियोगिता में नालंदा जिले एकंगरसराय के छोटकी धावा अरुण सिंह का घोड़ा नालंदा राजा ने अपने प्रतिद्वियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, सेंकेंड फेज में घोसी के अनिल शर्मा के घोड़े द्वितीय स्थान हासिल किए.
Trending Photos
जहानाबाद : जहानाबाद में श्रीराम विवाह के मौके पर घुड़दौड़ प्रतियोगता का आयोजन किया गया. जिसमें नालंदा,अरवल और जिले के विभिन्न हिस्सों से आये दर्जनों घुड़सवार ने भाग लिया. सदर प्रखंड के पंडुई हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित घुड़दौड़ में घोड़ों की बलखाती चाल देखने के लिए बड़ी तादात में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसे लेकर काफी गहमा-गहमी का माहौल कायम हो गया.
घुड़दौड़ प्रतियोगिता में कई जिले के घोड़ सवार ने लिया हिस्सा
बता दें कि फास्ट फेज में हुए चार राउंड के प्रतियोगिता में नालंदा जिले एकंगरसराय के छोटकी धावा अरुण सिंह का घोड़ा नालंदा राजा ने अपने प्रतिद्वियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, सेंकेंड फेज में घोसी के अनिल शर्मा के घोड़े द्वितीय स्थान हासिल किए. कनौली के रमाकांत शर्मा के घोड़े ने तृतीय स्थान पर रहे. इस घुड़दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए घोड़े के मालिक और घुड़सवार को आयोजक द्वारा शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
पंडुई गांव में हुआ श्रीराम विवाह का आयोजन
बता दें कि पंडुई गांव में श्रीराम विवाह के अवसर पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजनकर्ता ने बताया कि घुड़दौड़ प्रतियोगिता धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है इसी के उद्देश्य से श्रीराम विवाह के मौके पर यह आयोजन किया गया. आयोजित इस घुड़दौड़ में नालंदा,अरवल समेत जिले के अलग-अगल हिस्सों के चर्चित दर्जनों घोड़ों ने भाग लिया. हालांकि, मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के वाले घोड़े व घुड़सवार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार ने बताया कि वह घोड़ा पालक भी है और इस तरह के आयोजन में वह बढ़चढ़ का हिस्सा लेते है.
इनपुट- मुकेश सिंह