Lok Sabha Election 2024: जीतन राम मांझी ने गया से भरा नामांकन, कुमार सर्वजीत भी चुनावी मैदान में
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: जीतन राम मांझी ने गया से भरा नामांकन, कुमार सर्वजीत भी चुनावी मैदान में

Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गया संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने नामांकन दाखिल किया.

जीतन राम मांझी

गया: Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गया संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने नामांकन दाखिल किया. मांझी के नामांकन के दौरान बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

नामांकन पत्र भरने के बाद गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा हुई. इस मौके पर मांझी ने कहा कि लड़ाई, लड़ाई होती है. मैं परिणाम की चिंता नहीं करता. मैं लड़ाई पूरे मनोयोग से लड़ूंगा. इधर, महागठबंधन की ओर से राजद के नेता कुमार सर्वजीत ने भी गुरुवार को नामांकन भरा.

उन्होंने कहा कि गया जिले की महान जनता पर पूरा भरोसा है. इस धरती के लिए संसद में जाकर कुछ काम करूं, यही इच्छा है. पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि है. पहले चरण में बिहार की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीटों पर चुनाव होना है.

इससे पहले  जीतन राम मांझी ने कहा,'"सभी एक उम्मीद के साथ लड़ते(चुनाव) हैं, राजनीति के 44 वर्ष गुजर चुके हैं, कुछ और वर्ष बचे हैं, उस शक्ति को जनता की सेवा में लगाना है जिसके लिए आज हम अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मैं जब मोदी जी के गठबंधन के साथ रहा तब भी और जब उनके गठबंधन के साथ नहीं रहा तब भी, प्रधानमंत्री ने मुझे कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है. मैंने एक सपना देखा था कि विधायक बनूं और यह भी कि सांसद बनूं, आगे क्या होगा हमें इसकी चिंता नहीं है, हम कर्म पर विश्वास रखते हैं. पटना में जब बैठक (INDIA गठबंधन की) हुई थी तभी मैंने कहा था कि वे लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे हैं."

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news