यूनिवर्सिटी में जब भी परीक्षा दी जाती है उसका परिणाम अब तक समय पर नहीं निकला है. यही समस्या सत्र 2018 और सत्र 2019 में दाखिले लेने वाले छात्रों के साथ भी है. सेशन देरी की समस्या सिर्फ मगध विश्वविद्यालय के साथ ही नहीं बल्कि बिहार के दूसरे विश्वविद्यालयों की भी ये समस्या है.
Trending Photos
गयाः बिहार के मगध विश्वविद्यालय में कक्षा और परीक्षा दोनों सत्र काफी देरी से चल रहे हैं. गया स्थित मगध यूनिवर्सिटी उन्हीं सरकारी यूनिवर्सिटी में शामिल हैं जहां पहले परीक्षा नहीं ली जाती है और अगर परीक्षा ली जा रही है तो परिणाम घोषित करने में सालों लग रहे हैं. आज पटना में मगध यूनिवर्सिटी के छात्र राजभवन मार्च करना चाह रहे थे. उनकी मांग कुलाधिपति यानि राज्यपाल से मुलाकात की थी, लेकिन वो बिना किसी सूचना के पटना पहुंचे थे लिहाजा उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. छात्रों का कहना है कि जिन्होंने साल 2017 में स्नातक में दाखिला लिया था उनके अभी सकेंड ईयर की परीक्षा का परिणाम नहीं आया है.
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही मगध यूनिवर्सिटी
छात्रों का आरोप है कि मगध यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन और एकेडमिक कैलेंडर विलंब होने की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन अब ये यूनिवर्सिटी के लिए नासूर बन चुका है. खुद पिछले महीने शिक्षा विभाग ने अपने आला अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालयों में सेशन सत्र को नियमित करने के निर्देश दिए, लेकिन निर्देश और निर्देशों को जमीन पर लागू कराने में काफी अंतर है. मगध यूनिवर्सिटी में सेशन देरी होने की समस्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जिन छात्रों ने स्नातक में साल 2017 में दाखिला लिया था उनके अभी सेकेंड ईयर की परीक्षा ही हो सकी है. मगध यूनिवर्सिटी सीधे तौर पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
परीक्षा के बाद नहीं निकलता परिणाम
छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में जब भी परीक्षा दी जाती है उसका परिणाम अब तक समय पर नहीं निकला है. यही समस्या सत्र 2018 और सत्र 2019 में दाखिले लेने वाले छात्रों के साथ भी है. सेशन देरी की समस्या सिर्फ मगध विश्वविद्यालय के साथ ही नहीं बल्कि बिहार के दूसरे विश्वविद्यालयों की भी ये समस्या है.
इस मामले पर क्या कहते है शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
परीक्षा के बाद परिणाम नहीं आने पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सेशन सत्र की समस्या को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा है कि सेशन नियमित हो इसके लिए बैठकें की गई हैं. हालांकि शिक्षा विभाग पूरे मामले में ये कहकर अपना पीछा छुड़ा रहा है कि,विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र में उनके अधिकार सीमित है. ये बात सही है कि शिक्षा विभाग का ज्यादा अख्तियार नहीं है लेकिन आखिर ये छात्र तो बिहार के ही हैं.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक
विश्वविद्यालय का नाम - यूजी सेशन की स्थिति
मगध विश्वविद्याल,गया - 2018-21 और 2019-22 की परीक्षा नहीं ली गई है
बीएन मंडल विवि,मधेपुरा - 2019-22 के थर्ड ईयर की परीक्षा सितंबर से अक्टूबर के बीच में होगी
मुंगेर विवि,मुंगेर - 2019-22 की परीक्षा अगस्त से संभव
जयप्रकाश विवि,छपरा - 2018-21 सत्र का फॉर्म भरा जा रहा है
बीआरए बिहार विवि,मुजफ्फरपुर - 2018-21 के थर्ड ईयर की परीक्षा नवंबर 2022 में होगी
पोस्टग्रेजुएट के मामले में बिहार के विवि की क्या स्थिति है
विश्वविद्यालय के नाम - परीक्षा सत्र की स्थिति
पटना विवि - 2019-21 सत्र नियमित,2020-22 की परीक्षा दिसंबर में हो जाएगी
पाटलिपुत्र विश्वविद्याल,पटना - 2018-20 के अंतिम वर्ष के परिणाम आना बाकी
वीर कुंवर सिंह विवि,आरा - 2018-20 के अंतिम साल का परिणाम आना बाकी
बीएन मंडल,विवि,मधेपुरा - 2020-22 सत्र के अंतिम वर्ष का परिणाम जनवरी फरवरी में आएगा