जी मीडिया ने 'बिहारी टार्जन' को दिलाई पहचान, सरकार देगी जरूरत की सारी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507098

जी मीडिया ने 'बिहारी टार्जन' को दिलाई पहचान, सरकार देगी जरूरत की सारी सुविधाएं

Tarzan of Bihar: राजा यादव की कहानी को जी मीडिया ने एक मुहिम के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखने के बाद बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने तुरंत इस पर ध्यान दिया. खेल मंत्री ने जी मीडिया को धन्यवाद देते हुए यह घोषणा की कि सरकार राजा यादव को सभी जरूरी सरकारी सुविधाएं प्रदान करेगी.

जी मीडिया ने 'बिहारी टार्जन' को दिलाई पहचान, सरकार देगी जरूरत की सारी सुविधाएं

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जी मीडिया ने हाल ही में बगहा जिले के पाकड़ गांव के रहने वाले राजा यादव की कहानी को प्रमुखता से दिखाया था. राजा यादव जिन्हें 'बिहारी टार्जन' के नाम से जाना जाता है, अपने फिजिकल फिटनेस और रेसिंग कौशल के कारण पूरे बिहार में मशहूर हैं. वे युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं और फिटनेस के क्षेत्र में उनकी मेहनत और जुनून की लोग सराहना कर रहे हैं. 

जानकारी के लिए बता दें कि जी मीडिया ने राजा यादव की कहानी को एक मुहिम के तौर पर पेश किया, जिसके बाद बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस खबर पर तुरंत ध्यान दिया. खेल मंत्री ने जी मीडिया का धन्यवाद करते हुए घोषणा की कि सरकार राजा यादव को सभी जरूरी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. मंत्री ने इस बात को लेकर जी मीडिया के प्रयासों की भी सराहना की, क्योंकि इस रिपोर्ट के माध्यम से एक उभरते हुए युवा को समर्थन मिला है.

इसके अलावा बता दें कि  जानकारी के लिए बता दें कि खेल मंत्री से बातचीत कर सरकार की योजनाओं और राजा यादव को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. मंत्री मेहता ने कहा कि सरकार ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है और राजा यादव जैसे युवाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वे अपने क्षेत्र में और अधिक सफलता हासिल कर सकें.

इस तरह, जी मीडिया की मुहिम का न सिर्फ राजा यादव पर सकारात्मक असर हुआ बल्कि बिहार के अन्य प्रतिभाशाली युवाओं के लिए भी यह एक प्रेरणादायक कदम है. इससे यह संदेश जाता है कि सरकार और मीडिया साथ मिलकर उन युवाओं की मदद कर सकते हैं जो समाज में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़िए-  बिहार में फिर रेल हादसा! जमालपुर स्टेशन पर संटिग के दौरान बेपटरी हुआ रेल इंजन

Trending news