पशु तस्करी का अनोखा तरीका नीचे मवेशी ऊपर प्याज, शराब जांच के दौरान पकड़ा ट्रक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1738508

पशु तस्करी का अनोखा तरीका नीचे मवेशी ऊपर प्याज, शराब जांच के दौरान पकड़ा ट्रक

मवेशी को लखनऊ से लोड कर मोहनिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव में पहुंचाने का जिम्मा ट्रक चालक आरिफ को मिला था. इसके एवज में उसे 10 हजार रुपया मिलता. तभी मोहनिया पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र के ट्रक चालक को धर दबोचा.

पशु तस्करी का अनोखा तरीका नीचे मवेशी ऊपर प्याज, शराब जांच के दौरान पकड़ा ट्रक

कैमूर: कैमूर जिले में शराब जांच के दौरान एक ट्रक पर लदे 15 मवेशियों को पुलिस ने जप्त किया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पशु तस्करी का अनोखा तरीका देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई. डीसीएम ट्रक पर 15 मवेशी ठूंस ठूंस कर चिलचिलाती गर्मी में भरे गए थे और ऊपर से प्याज की बोरिया लदी थी. जिससे कि किसी को शक ना हो कि मवेशी तस्करी कर जा रही है.

मवेशी को लखनऊ से लोड कर मोहनिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव में पहुंचाने का जिम्मा ट्रक चालक आरिफ को मिला था. इसके एवज में उसे 10 हजार रुपया मिलता. तभी मोहनिया पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र के ट्रक चालक को धर दबोचा. फिर सभी मवेशी को सुरक्षित पशु मेला में उतरवा दिया गया. पशुओं की धरपकड़ करने के लिए एक पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन उनके शिथिलता के कारण एनएच 2 के रास्ते लगातार पशुओं की तस्करी धड़ल्ले से जारी है.

ट्रक चालक आरिफ ने बताया लखनऊ से 15 मवेशी को लादकर मोहनिया में डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे. लोगों की नजर ना पड़े इसके लिए उस पर प्याज की बोरियां लादे हुए थे. तभी गाड़ी मेरी पकड़ी गई, मवेशी सकुशल पहुंचाने के बाद में मुझे 10 हजार रुपया मिलता. मोहनिया थाना के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया शराब जांच किया जा रहा था उसी दौरान एक ट्रक भागा जहां पीछा करके उसको मोहनिया के एन एच 2 पर हाई स्कूल के पास पकड़ लिया गया है. ऊपर प्याज लदा था नीचे मवेशी है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पशुओं की जांच करने वाले अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जो ट्रक पकड़ी गई है. उसमें सिर्फ 6 मवेशी को ही लेकर जाना था लेकिन के द्वारा पशु क्रूरता करते हुए 14 मवेशी ले जाया गया है. गौशाला में अशोक उतरवा दिया गया है और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- मुकुल जायसवाल

ये भी पढ़िए-  Throuple Relationship: थ्रपल रिलेशनशिप का देश में क्यों बढ़ रहा चलन, जानें क्या है खास, क्यों हो रही चर्चा

 

Trending news