Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: 4 नवंबर को झारखंड का सियासी पारा बढ़ाएंगे PM मोदी, गढ़वा में जनसभा को करेंगे संबोधित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2497476

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: 4 नवंबर को झारखंड का सियासी पारा बढ़ाएंगे PM मोदी, गढ़वा में जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी 4 नवंबर को गढ़वा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसको लेकर एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच चुकी है.

पीएम मोदी

PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी है. पार्टी की ओर से अब पीएम मोदी को भी चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 4 नवंबर को झारखंड चुनाव का शंखनाद करेंगे. वे गढ़वा की धरती से चुनावी बिगुल फुकेंगे. इसकी तैयारी को लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन तक अपने अपने तैयारी में लग गए है. गढ़वा शहर के चेतना मैदान में पीएम मोदी की सभा को होगी. पीएम मोदी लगभग साढ़े 11 बजे मैदान मे पहुंचेगे और लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे. इसे लेकर तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है.

सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंध व्यवस्था की गई है. सभा स्थल पर बड़े बड़े हैंगर लगाए जा रहे हैं, ताकि जो भीड़ उमड़ेगी, उसमे आ सके. वहीं सभा स्थल से कुछ दूरी पर अस्थायी हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है. पूरी सभा स्थल को बल्ली के सजाया जा रहा है. एसपीजी की टीम ने गढ़वा पहुंच कर सभा स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है और बड़ी बारीकी से नजर रखे हुए है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी, एसपी और एसपीजी के अधिकारियो की एक लम्बी बैठक देर रात तक चली. जिसमें एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पहले चरण में 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 73 महिलाएं भी प्रत्याशी

एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया. डीसी और एसपी ने कहा कि हमलोग पीएम सर के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वे चार नवंबर को गढ़वा आएंगे. चुनाव आयोग के शर्त के अनुसार हम सारी तैयारियां कर रहे हैं. आज एसपीजी की टीम भी आ गई है. सारी बारीकियों पर नजर रखी जा रही है.

रिपोर्ट- आशीष प्रकाश

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news