कोटा में कोचिंग कर रही बिहार की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar550759

कोटा में कोचिंग कर रही बिहार की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी

अभी मृतका के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

मृतका की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

कोटा/केके शर्मा: कोटा में कोचिंग कर रही बिहार की छात्रा ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी मृतका के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की कोटा की दादाबाड़ी थाना पुलिस जांच कर रही है. 

कोटा के एक कोचिंग में पढ़ाई करने वाली मृतका सोनाली 11 वीं की पढ़ाई साथ में कर रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने पढ़ाई के दौरान तनाव होने के कारण आत्महत्या कर ली. मृतका की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. कोचिंग संस्थान में एक्जाम में कम नम्बर आने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया.

मामले की जानकारी देते हुए दादाबाड़ी थाने के एएसआई रामकरण ने बताया कि मृतका छात्रा सोनाली बिहार की रहने वाली थी.  जो दादाबाड़ी इलाके में एक होस्टल में कमरा लेकर रह रही थी. छात्रा ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. इस दौरान कमरे में सोनाली फांसी के फंदे पर झूली हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को उसके परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.