Indian Railways: रेलवे से सफर करना आज के समय में सबसे सुविधाजनक जरिया होने के साथ, बहुत किफायती भी होता है. यहीं वजह है कि भारतीय रेलवे से प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया का चोधा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लोग लंबी दूरी को तय करने के लिए रेल से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. कई बार ऐसा होता है किसी इमरजेंसी के कारण लोगों को अचानक ट्रेन टिकट की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन उन्हें कम समय होने के कारण आसानी से टिकट नहीं मिल पाता है. यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने करंट टिकट बुक करने की सुविधा को भी लोगों के लिए मुहैया कराया है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि लोग टिकट तो बुक करते हैं, लेकिन किसी कारण से वो सफर नहीं कर पाते हैं. उन्हें अपना ट्रेन टिकट लास्ट टाइम में कैंसिल करना पड़ता है. जिससे ट्रेन की बहुत सीटें खाली ही पड़ी रहती है. रेलवे को टिकट बेचना पड़ता है.
रेलवे विभाग हमेशा बुक्ड टिकट के कन्फर्मेशन के लिए चार्ट तैयार करता है. ये चार्ट ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है. पहले ऐसा होता था की यात्री ट्रेन खुलने से आधा घंटा पहले तक ही अपना टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
इमरजेंसी में करंट रेलवे टिकट बुक करने के लिए यात्री ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं. ये करंट टिकट आप ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हैं.
ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले करंट टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले ये चेक करना है कि ट्रेन में लास्ट टाइम में कितनी सीटें खाली हैं. इसके लिए आपको IRCTC ऐप पर जाकर रेलवे विभाग द्वारा तैयार ऑनलाइन चार्ट चेक करना होगा.
अगर आपको यहां ट्रेन की सीटें खाली दिखाई देती है, तो आप तुरंत ही अपना टिकट बुक कर लें और ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले करंट टिकट बुक कर सफर का आनंद उठाएं.