Bihar AIDS: बिहार के बेतिया, गोपालगंज और अरवल में एड्स के मरीज मिलने से हड़कंप, फटाफट जान लें इसके लक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2438805

Bihar AIDS: बिहार के बेतिया, गोपालगंज और अरवल में एड्स के मरीज मिलने से हड़कंप, फटाफट जान लें इसके लक्षण

Bihar AIDS: बिहार में एड्स तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसके चलते इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया, अरवल, मधुबनी और गोपालगंज में एड्स के काफी ज्यादा मरीज मिल रहे है.  

Bihar AIDS: बिहार के बेतिया, गोपालगंज और अरवल में एड्स के मरीज मिलने से हड़कंप, फटाफट जान लें इसके लक्षण

पटनाः Bihar AIDS: बिहार के कई जिलों में एड्स के मरीज मिल रहे है. कई जिलों में एड्स का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया, अरवल, मधुबनी और गोपालगंज में काफी एड्स के संक्रमित मरीज मिल रहे है. बेतिया में 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) एक संक्रामक रोग है. जो ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है. एड्स शरीर के इम्यून सिस्टम को नष्ट कर देता है. 

तेजी से फेल रहा एड्स 
बताया जा रहा है कि एड्स सबसे ज्यादा बच्चों, ड्राइवरों और किन्नर भी इसके शिकार हो रहे है. वहीं बिहार जैसे राज्य में एड्स के संक्रमण ने लोगों के मिलने से चिंता बढ़ती जा रही है. ये वायरस शरीर में प्रवेश करने के 3 से 6 हफ्ते में अपना रंग दिखाने लगता है और बीमारी विकसित होने लगती है. 

यह भी पढ़ें- Bihar HIV Aids: बिहार में पैर पसारता जा रहा एड्स, सावधान! इन चुनिंदा लोगों को बना रहा अपना शिकार

प्रारंभिक लक्षण 
1. बुखार होना.
2. थकान होना. 
3. सिरदर्द होना. 
4. मांसपेशियों में दर्द होना. 
5. गले में खराश होना.

एचआईवी संक्रमण के मध्य लक्षण
1. वजन कम होना.
2. थकान ज्यादा होना.
3. स्वास्थ्य समस्याएं होना. 
4. स्किन पर दाग-धब्बे आना.
5. मुंह में छाले होना. 

एड्स के अंतिम लक्षण
1. गंभीर संक्रमण (जैसे निमोनिया, टीबी जैसी बीमारी होना)
2. कैंसर (जैसे ल्यूकेमिया होना)
3. न्यूरोलॉजिकल समस्याएं (जैसे दौरे, मानसिक समस्याएं होना)
4. वजन कम होना
5. शरीर में दर्द होना. 

हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि एड्स के लक्षण व्यक्ति-विशेष पर निर्भर करते हैं और सभी लोगों में समान नहीं होते हैं. एड्स का पता लगाने के लिए नियमित जांच और परीक्षण आवश्यक है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. कुछ भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें)

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news