Lok Sabha Election 2024: गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, बोला- 'नेता जनता को मूर्ख और...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2233065

Lok Sabha Election 2024: गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, बोला- 'नेता जनता को मूर्ख और...'

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा नामांकन के लिए सत्येंद्र बैठा गधे पर सवार होकर पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनको गधे से आते देख सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गईं, लोगों ने उनके साथ फोटो लेनी शुरू कर दी. 

गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव हो रहा है. सात चरणों में वोटिंग होगी. इसलिए प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. इस बीच गोपालगंज में एक निर्दलीय कैंडिडेट ने अपने नामांकन के दौरान कुछ ऐसा किया, जो चर्चा का विषय बन गया. हर कोई प्रत्याशी के इस कदम के बारे में चर्चा कर रहा है. वह मीडिया में एकाएक सुर्खियों में आ गया. आइए इस आर्टिकल में सारा माजरा जानते हैं.  

दरअसल, गोपालगंज में 6वें चरण में लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर नामांकन का दौर चल रहा है. वहीं, 3 मई, 2024 दिन शुक्रवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने गदहे पर सवार होकर समाहरणालय पहुंचा, जिनको देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गईं.

यह भी पढे़ं:Lok Sabha Election 2024: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- जो अपनी पार्टी को नहीं संभाल सकता वह देश को कैसे संभालेगा

लोकसभा नामांकन के लिए सत्येंद्र बैठा गधे पर सवार होकर पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनको गधे से आते देख सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गईं, लोगों ने उनके साथ फोटो लेनी शुरू कर दी. 

यह भी पढे़ं:'काराकाट से चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सकता', पवन सिंह ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को दिया करारा जवाब

निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने बताया कि वो जिला पार्षद सदस्य हैं. गधे पर बैठकर नामांकन करने इसलिए आये हैं, क्योंकि नेता जनता को मूर्ख और गधा समझते हैं. इसलिए हम गधे से जा रहे हैं ताकि नेता समझ जाए जनता न मूर्ख है, न गधा है, लोग समझदार हैं. ईमानदार लोगों को वोट करें जो हमलोगों के बीच रहे काम करे ऐसी में पटना या दिल्ली नहीं रहे. बता दें कि 45 साल के सत्येन्द्र बैठा पहले ही चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.

रिपोर्ट: मदेश तिवारी

Trending news